Home Entertainment Ent News Live Updates: शाहरुख खान ने आर माधवन की फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस, नीतू ने कियारा की खूब तारीफ

Ent News Live Updates: शाहरुख खान ने आर माधवन की फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस, नीतू ने कियारा की खूब तारीफ

0
Ent News Live Updates: शाहरुख खान ने आर माधवन की फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस, नीतू ने कियारा की खूब तारीफ

[ad_1]

मनोरंजन समाचार लाइव अपडेट: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में छा जाने वाले एक्टर आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वैज्ञानिक नांबी नारायण के जीवन पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख का  कैमियो है. इसी बीच शाहरुख के कैमियो को लेकर एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया है कि शाहरुख ने फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी. इतना ही नहीं उन्होंने इस किरदार के लिए कोई फीस भी नहीं ली है.

वहीं दूसरी तरफ, अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन में काफी चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  का कहना है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) काफी स्वीट, लवेबल और अमेजिंग इंसान. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में कियारा एक बेस्ट वाइफ बनेंगी. आपको बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ में कियारा और नीतू पहली बार ऑनस्क्रीन सास-बहू के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी हैं. यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है.

अधिक पढ़ें …

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here