Home Entertainment Dia Mirza ने पहली बार अपने लाडले Avyaan की दिखाई पूरी तस्वीर, बॉलीवुड सेलेब्स लुटा रहें जमकर प्यार

Dia Mirza ने पहली बार अपने लाडले Avyaan की दिखाई पूरी तस्वीर, बॉलीवुड सेलेब्स लुटा रहें जमकर प्यार

0
Dia Mirza ने पहली बार अपने लाडले Avyaan की दिखाई पूरी तस्वीर, बॉलीवुड सेलेब्स लुटा रहें जमकर प्यार

[ad_1]

दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. पिछले साल दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी कर खूब सुर्खियों में रहीं. एक प्यारे से बेटे अव्यान आजाद रेखी (Dia Mirza son Avyaan Azaad Rekhi) को जन्म देने के बाद तो एक्ट्रेस की जिंदगी में एक और खुशी आ गई है. दीया ने अपने बेटे के जन्म के बाद कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं लेकिन पहली बार पूरी तस्वीर दिखाई हैं. क्यूट अव्यान को देखते ही फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए.

दीया मिर्जा ना सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि अब एक मां भी हैं. वह अपने प्यारे से बेटे की झलकियां कई बार सोशल मीडिया पर दिखा चुकी हैं. फैंस दीया के बेटे की पूरी तस्वीर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पहली बार दीया ने जब सोफे पर बैठे नन्हें अव्यान की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की तो उसकी मायूमियत देख जहां नीलम कोठारी ने बोल पड़ीं ‘कितना adorable है’.

दीया मिर्जा ने कहा फोटो मैंने खींची है

दीया मिर्जा ने अव्यान की जो तस्वीर शेयर की हैं, उसमें नन्हें अव्यान अपने गाल पर हाथ रखे हुए बड़ी बड़ी मासूमियत से भरी आंखों से कैमरे की तरफ देख रहे हैं. उनके आगे हार्स बना हुआ एक पोस्टर रखा हुआ है. अपने प्यारे से बेटे की इस तस्वीर को शेयर कर दीया ने कैप्शन में लिखा ‘एक नया माइल स्टोन, बहुत सारा प्यार और आभार. हमारा होने के लिए धन्यवाद. फोटो बाई मी और बेबी आई अस’. इसके साथ ही हस्बैंड वैभव रेखी को टैग किया है.

(फोटो साभार: diamirzaofficial/Instagram)

ये भी पढ़िए-Samantha Ruth Parbhu को पैपराजी से बचाते दिखे वरुण धवन, बोले-डराओ मत, फैंस ने बना दिया ‘चौकीदार’

दीया के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स

दीया मिर्जा के बेटे की इस तस्वीर पर बिपाशा बसु ने हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया तो अमृता अरोड़ा ने ‘क्यूटी’ कहा. नेहा धूपिया जो हाल ही में खुद भी मां बनी हैं अव्यान की तस्वीर देख लिखा ‘ओह माय गुडनेस’. आहना कुमरा ने लिखा ‘ओह माय बेबी’ तो गौहर खान ने आशीष दिया. लारा भूपति ने कहा ‘हैलो माय लिटिल टाइगर बेबी’. इनके अलावा भी कई सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. फैंस तो दीया के बेटे की क्यूटनेस देख बोल रहे हैं कि नजर ना लगे.

टैग: वह मिर्जा है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here