Home Entertainment Debina Bonnerjee को प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाने की हुई क्रेविंग, सेहत बिगड़ी तो उठाया ये कदम- देखें VIDEO

Debina Bonnerjee को प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाने की हुई क्रेविंग, सेहत बिगड़ी तो उठाया ये कदम- देखें VIDEO

0
Debina Bonnerjee को प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाने की हुई क्रेविंग, सेहत बिगड़ी तो उठाया ये कदम- देखें VIDEO

[ad_1]

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने जब सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस को प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो नेटिजेंस काफी एक्साइटेड हो गए. कपल के दोस्त और फैंस शुभकामनाएं देने लगे. अब देबीना ने यूट्यूब वीडियो के जरिए प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले एक्सपीरियंस को नेटिजेंस के साथ शेयर किया है.

वे यूट्यूब वीडियो में प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बात कर रही हैं. देबीना को भी प्रेग्नेंसी के दौरान अलग-अलग तरह की चीजें खाने की क्रेविंग हुई. उन्होंने जमकर जंग फूड का आनंद उठाया, हालांकि वे जल्द ही पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे एसिडिटी, जलन, गैस से पीड़ित हो गईं.

देबीना ने बिगड़ी सेहत को किया ठीक
देबीना के वजन में इजाफा हुआ है. वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि उन्होंने किस तरह इन समस्याओं से निजात पाया. उन्होंने खास तरह की डाइट चार्ट को फॉलो किया और अपनी बिगड़ी सेहत को ठीक किया. वीडियो में वे उन फूड आइटम्स को दिखा रही हैं, जिन्हें खाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा था.

वीडियो में वड़ा पाव और मिर्च के पकौड़े खाते हुए दिखीं देबीना
वीडियो में आप देबीना को वड़ा पाव के साथ हरी मिर्च खाते हुए देख सकते हैं. वे मिर्च के पकौड़े का स्वाद भी चखती हैं. वे गुरमीत को भी खाने के लिए कहती हैं, पर वे इन चीजों को खाने से परहेज करते हैं. उन्हें अपने वजन बढ़ने का डर है.

देबीना और गुरमीत ने 2011 में की थी शादी
देबीना और गुरमीत 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के बीच प्यार तब बढ़ा था, जब वे 2008 में सीरियल ‘रामायण’ में काम कर रहे थे. इस सीरियल में गुरमीत ने राम का रोल निभाया था, जबकि देबीना सीता के रोल में दिखी थीं.

टैग: देबिना बनर्जी, Gurmeet Choudhary

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here