Home Entertainment Daniel weber ने शेयर की सनी लियोनी की Unseen Photo, बोले- ‘कहां से कहां आ गए’

Daniel weber ने शेयर की सनी लियोनी की Unseen Photo, बोले- ‘कहां से कहां आ गए’

0
Daniel weber ने शेयर की सनी लियोनी की Unseen Photo, बोले- ‘कहां से कहां आ गए’

[ad_1]

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने 13 मई को अपने जीवन के 41 बसंत पूरे कर लिए हैं. सनी के बर्थडे पर उनके हस्बैंड डैनियल वीबर (Daniel Weber) ने अपनी वाइफ को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया पर सनी के बचपन की और लेटेस्ट फोटो शेयर कर एक्ट्रेस के पूरे सफर को याद करते हुए कहा कि कहां से कहां आ गए. सनी की जमकर तारीफ करने वाले डैनियल ने अपनी वाइफ को आइकॉनिक बताया है.

सनी लियोनी और डैनियल बीवर की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. कॉमन फ्रेंड के जरिए सनी और डैनियल की पहली मुलाकात हुई थी. पहली ही नजर में डैनियल का दिल सनी पर आ गया था, लेकिन जब उन्होंने प्रपोज किया तो सनी ने साफ इनकार कर दिया था. खैर धीरे-धीरे एक समय ऐसा आया जब पहली बार डेट पर गए तो दोनों की पहली ही डेट करीब 5 घंटे चली थी. फिर दोनों ने शादी कर ली.

सनी की तारीफ के लिए डैनियल के पास नहीं है अल्फाज
सनी लियोनी के हर फैसले पर उनका साथ देने वाले हसबैंड डैनियल वीबर ने इंस्टाग्राम पर सनी की बचपन की एक और ताजा एक फोटो शेयर कर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. डैनियल ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे बेबी !!! तुम्हें शब्दों में बयां करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं है कि तुम क्या बन गई हो. तुम हर तरह से आइकॉन हो और जब मुझे लगता है कि ये पॉसिबल नहीं है तो तुम अधिक हासिल कर लेती हो और उसे बड़ा बना देती हो. सच में तुम हर तरह से अमेजिंग इंसान हो. गॉड हर दिन और हर साल तुम पर पर अपनी कृपा बनाए रखे. लव यू बेबी, ईश्वर करे तुम्हारे सारे सपने पूरे हो जाए….कहां से कहां’.

(फोटो साभार:dirrty99/Instagram)

सनी लियोनी को भी डैनियल पर आया प्यार
सनी लियोनी के बर्थडे पर किए गए इस पोस्ट पर फैंस और फ्रेंड्स जमकर तारीफ करते हुए बधाई दिया है तो वहीं सनी लियोनी ने भी अपने प्यारे से पति को रिप्लाई देते हुए ‘थैंक यू बेबी’ कहा है.

ये भी पढ़िए-Sunny Leone Birthday Spl: मुश्किल भरे हालात से गुजर चुकीं सनी लियोनी को जिंदगी से नहीं है शिकायत !

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी हाल ही में एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘अनामिका’ में नजर आई थीं. इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं.

टैग: बॉलीवुड अभिनेत्री, सनी लिओनी, सनी लियोन की अनदेखी तस्वीरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here