[ad_1]
वह सब जो सांस लेता है: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) अपने अतिंम पड़ाव पर है. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्मी सितारों के साथ-साथ फिल्मों का भी काफी बोलबाला रहा है. इस कड़ी में हाल ही में कान्स 2022 में दिल्ली के डायरेक्टर शौनक सेन (Shaunak Sen) की डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स (All That Breathes) ने गोल्डन अवॉर्ड जीता है. लघु फिल्म में इस प्राइज को जीतने के बाद इस मूवी और शौनक ने देश का नाम रोशन कर दिया है. यह पहला मौका नहीं जब इस फिल्म ने कोई इंटरनेशनल स्तर का फिल्म अवॉर्ड जीता है.
ऑल दैट ब्रीद्स ने किया सभी को प्रभावित
कान्स 2022 से एक सप्ताह पहले फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स को एचबीओ चैनल पर प्रसारित किया गया था. इसके बाद इस लघु फिल्म ने बेहतरीन कंटेट को पेश करने के लिए सबको प्रभावित किया. शॉर्ट फिल्म कैटीगरी में गोल्डन आई पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म की सब ने जमकर तारीफ की है. दिल्ली के प्रदूषण पर आधारित इस फिल्म को लेकर गोल्डन आई जूरी के सदस्य एग्निज्का हॉलैंड, इरिना त्सिल्क, पियरे डेलाडोनचैम्प्स और एलेक्स विसेंट ने इसे एक शानदार फिल्म बताया है. इनके मुताबिक यह एक ऐसी फिल्म हैं, जो यह संदेश देती है कि विनााश की दुनिया में हर जीवन महत्व रखता है. दरअसल दिल्ली के प्रदूषण में लोगों की बेहाली का प्रमाण देने के साथ फिल्म में एक पक्षी की जान बचाते हुए दिखाया जाता है.
पहले भी जीता है इंटरनेशनल खिताब
मालूम हो कि इसी साल के शुरुआत में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स को फिलाडेफ्लिया में वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं 90 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म सनडांस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में दिखाई जाने वाली इकलौती हिंदी फिल्म है. इस फिल्म की सफलता का श्रेय साफतौर पर शौनक शेन को जाता है, जिसके तहत उन्होंने एक ऐसे मुद्दे पर फिल्म को बनाया है, जो रोज मर्रा की जिंदगी में सबसे बड़ी चुनौती पेश करता है. बता दें कि दिल्ली के प्रदूषण की वजह से शौनक ने अपने पिताजी को खो दिया था.
Salman Aishwarya: सलमान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा था सलीम खान का रिएक्शन, इस बात से थे नाराज़!
[ad_2]
Source link