[ad_1]
काला हिरण शिकार मामला: काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की ट्रांसफर पिटीशन को मंजूर कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब सलमान खान से जुड़ी याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें, सलमान खान ने सेशन कोर्ट में विचाराधीन अपील को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की याचिका लगा रखी थी, इसके बाद ये फैसला सामने आया है.
ट्विटर प्रिंटशॉट
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार प्रकरण में ट्रायल कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में सह आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. सलमान खान को उस समय गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजा गया था. तीन दिन बाद वे कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर रिहा हुए थे.
सलमान खान ने उन्हें सुनाई गई पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है. वहीं आर्म्स एक्ट के मामले में कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था. राज्य सरकार ने कोर्ट के इस निर्णय को चुनौती दे रखी है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: सलमान खान
[ad_2]
Source link