Home Entertainment Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पापा का नया पैंतरा, अब बेटी को बेघर होने से बचाने के लिए वोट करने की लगाई गुहार

Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पापा का नया पैंतरा, अब बेटी को बेघर होने से बचाने के लिए वोट करने की लगाई गुहार

0
Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पापा का नया पैंतरा, अब बेटी को बेघर होने से बचाने के लिए वोट करने की लगाई गुहार

[ad_1]

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के पिता तौकीर हसन खान ने पहले अपनी बेटी को वोट नहीं करने की अपील की थी. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में, वे सुंबुल के फैंस से वोट करने और उसे इस हफ्ते घर से बेघर होने से बचाने की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं. तौकीर हसन के वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.

सुंबुल तौकीर के पापा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में कहा है कि सुंबुल तौकीर के सारे फैंस को पापा तौकीर की ओर से ढेर सारा प्यार. पिछले हफ्ते ऐसी कई चीजें हुईं, जिसकी वजह से आप बहुत दुखी थे और मैं भी बहुत दुखी था, इसलिए मैंने आपसे कहा था कि वोट मत करो और उसको एविक्ट करा दो. लेकिन आप लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी, क्योंकि आप सुंबुल को हारते हुए नहीं देख सकते थे और बाहर आते हुए नहीं देख सकते थे.

सुंबुल को फाइट करते हुए देखना चाहते हैं उनके पिता
सुंबुल के पापा आगे कहते हैं, ‘अब मुझे लग रहा है आप सभी का डिसीजन ठीक था और अब मैं भी आप सभी के डिसीजन के साथ हूं. मैं आपसे बोल रहा हूं, आपसे गुजारिश कर रहा हूं कि सुंबुल को वोट करें और हम चाहते हैं कि हमारी सुंबुल अब वहां पर लड़ें और जीतकर आएं.’ तौकीन हसन खान ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम तुम्हारे साथ हैं सुंबुल’.

टैग: बड़े साहब, सलमान खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here