Home Entertainment Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई अर्चना गौतम को खूब फटकार, इस हफ्ते नहीं हुआ कोई भी एविक्ट

Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई अर्चना गौतम को खूब फटकार, इस हफ्ते नहीं हुआ कोई भी एविक्ट

0
Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई अर्चना गौतम को खूब फटकार, इस हफ्ते नहीं हुआ कोई भी एविक्ट

[ad_1]

मुंबई। बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार काफी हार्ड रहा. सलमान खान ने घरवालों को जमकर की क्लास ली. इतना ही नहीं, बाहर से बिग बॉस के फैंस ने भी कंटेस्टेंट्स गेम प्लान और व्यवहार पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने घरवालों से भी सवाल पूछे, जिसमें वे फंसते दिखे. पहले फैंस आपस में ही घरवालों को लेकर चर्चा करते रहे. किसी ने अर्चना गौतम की तारीफ की, तो किसी ने आलोचना. फैंस ने शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलुवालिया, टीना दत्ता के गेम प्लान की भी तारीफें की.

एक फैन ने शालीन भनोट से उनका और टीना दत्ता के रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछा और कहा कि वह अक्सर टीना के पीछे घूमते रहते हैं. सलमान खान भी शालीन से यही सवाल पूछते हैं..शालीन इसके जवाब में कहते हैं कि वह और टीना एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपने रिलेशनशिप के बारे में घर से बाहर होने के बाद बताएंगे.

वहीं, एक और फैन वीडियो कॉल के जरिए शालीन से खुद को शाहरुख खान नहीं समझने के लिए कहती है. वह पूछती हैं कि शालीन कोई शाहरुख नहीं है, जो पहले सुंबुल तौकीर खान, फिर सौंदर्या शर्मा के साथ दोस्ती करते हैं. घर में मौजूद फैंस अर्चना गौतम, टीना दत्ता और प्रियंका गुप्ता से भी सवाल पूछते हैं, जिसमें ये सभी अपना बचाव करते दिखे.

टैग: बड़े साहब, सलमान खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here