
[ad_1]
मुंबई। टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 16 (बिग बॉस 16) बेहद मनोरंजक होता जा रहा है. हर बढ़ते दिनों के साथ कंटेस्टेंट के बीच बनते-बिगड़ते रिश्ते इसे रोमांचक मोड़ पर ले आ रहे हैं. इस सीजन में टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की जोड़ी बनती नजर आ रही थी, लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया है. इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब शालीन को टीना या सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) में से किसी एक को नॉमिनेशन से बचाने या प्राइज मनी बचाने के बीच फैसला लेना था. लेकिन जब शालीन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की बजाय पैसे को चुना तो सभी चौंक गए.
यहीं से जो बात बिगड़नी शुरू हुई है वो संभल नहीं पा रही है. कभी एक दूसरे को दोस्त कहने वाले टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. जब विकास मानकलता घर के अंदर आए तो टीना और शालीन उनके सामने लगातार तर्क-वितर्क कर रहे हैं. टीना ने शालीन पर आरोप लगाया है कि तर्क की वजह से वह करीब आने की बजाय उनसे दूर होते जा रहे हैं.
टीना पर दोस्ती परखने का शालीन ने लगाया आरोप
टीना ने सवाल किया कि उसने हमेशा उसके प्रति वफादार होने का दावा किया है और कहता है वह उसके लिए कुछ भी सैक्रिफाइस कर सकता है तो इतनी आसानी से कैसे जाने दिया. वहीं शालीन अपनी बात कहते नजर आए. उन्होंने ये भी कहा कि टीना हमेशा दोस्ती को परखती रहती है. टीना ने विकास के सामने ये भी कहा कि शालीन ने एक बार ये भी कहा था कि सौंदर्या शर्मा उनसे कहीं बेहतर हैं. टीना के आरोपों पर शालीन भनोट अपना बचाव करते हुए कहा कि ऐसा गुस्से में कहा था.
शालीन मेरे ब्वॉयफ्रेंड बनने के काबिल नहीं
इसी बात पर शालीन और टीना के बीच बहस बढ़ गई. ऐसे में जब शालीन ने कहा कि ये भी बताने की हिम्मत नहीं है कि वह टीना के ब्वॉयफ्रेंड हैं या नहीं. इस पर टीना ने चिल्लाकर कह दिया कि शालीन उनके ब्वॉयफ्रेंड बनने के काबिल नहीं हैं. दोनों के बीच वाद-विवाद जारी है. इससे दर्शकों की शो में दिलचस्पी बनी हुई है. इस समय तक यानी 74वें एपिसोड तक टीना-शालीन का रिश्ता ही बाकी घरवालों के लिए बातचीत का मुद्दा बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बड़े साहब, टीना दत्ता
प्रथम प्रकाशित : 16 दिसंबर, 2022, दोपहर 12:19 बजे IST
[ad_2]
Source link