Home Entertainment Bhuban Badyakar ने अपने ही सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर किया सूट-बूट में डांस, वीडियो में देखें उनका धांसू परफॉर्मेंस

Bhuban Badyakar ने अपने ही सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर किया सूट-बूट में डांस, वीडियो में देखें उनका धांसू परफॉर्मेंस

0
Bhuban Badyakar ने अपने ही सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर किया सूट-बूट में डांस, वीडियो में देखें उनका धांसू परफॉर्मेंस

[ad_1]

इंटरनेट पर इन दिनों एक ही सॉन्ग छाया हुआ है. यह सॉन्ग देश में ही नहीं विदेश में धूम मचा रहा है. इस गाने का नाम ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam Song) है. कच्चा बादाम सोशल मीडिया यूजर्स रील्स, शॉर्ट्स और वीडियो बना रहे हैं. इस गाने का आम लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा हुआ है. उर्फी जावेद, कीकू शारदा, सपना चौधरी, गुरमीत चौधरी समेत कई सेलेब्स ने इस गाने पर रील पर बनाई है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अब इस गाने के क्रिएटर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar Dance Video) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को टीवी एक्टर नील भट्टाचार्य ने शेयर किया है. इस वीडियो में भुबन अपने ही बनाए सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने ब्लैक कोट-पैंट और बूट में देखा जा सकता है. इस वीडियो में भुवन को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इसमें उनके साथ कई लड़के और लड़कियां परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के वीरभूम के रहने वाले भुबन बड्याकर (Who is Bhuban Badyakar) ने कच्चा बादाम गा-गाकर कभी मूंगफली बेचा करते थे. लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका गाना वायरल हुआ, वह रातों रात स्टार बन गए. उनके गाने को एक बंगाली सिंगर के गाने के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली. कच्चा बादाम के हरियाणवी वर्जन से गाने को एक सिग्नेचर स्टेप मिला, जिसे लोग रील बनाते वक्त इस्तेमाल करते हैं.

भुबन बड्याकर का सफर सपने की तरह

‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam Song Version) से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भुबन बड्याकर ने एक बयान में अपने सफर को एक सपने की तरह बताया है. कोलकाता के एक पॉश नाइट क्लब में फैंस को संबोधित करते हुए भुबन ने कहा था, “मैं आज यहां आप सबके बीच आकर बहुत खुश हूं.” भुबन ने इस दौरान चमकती हुई जैकेट पहनी थी. उन्होंने लोगों के बीच उन्होंने अपना वायरल सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ गाया था.

भुबन बड्याकर मुश्किल से भर पाते परिवार का पेट

बता दें कि एक वक्त था जब भुबन बड्याकर अपने परिवार का एक वक्त का खाना भी सही से नहीं खिला पाते थे. भुबन अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन-रात मूंगफली बेचते थे. लेकिन, ‘कच्चा बादाम’ के वायरल होते ही अब उनके पास एक के बाद एक ऑफर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते ही एक म्यूजिक कंपनी ने भुबन को 1.5 लाख रुपए बतौर रॉयल्टी दिए हैं.

टैग: संक्रामक वीडियो



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here