[ad_1]
भोजपुरी की फेमस हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हो चुकीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) भोजपुरिया दर्शकों के बीच अच्छा नाम कमा रही हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपना कोई ना कोई रील्स वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उनका नया गाना ‘सुरतिया जान मार लागेला’ (Suratiya Jaan Maar Lagela) का वीडियो रिलीज किया जा चुका है. उनका ये अभी तक का सबसे धांसू वीडियो सॉन्ग है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग अदाएं और एक्सप्रेशंस दिखाते हुए देखा जा सकता है.
माही श्रीवास्तव का गाना ‘सुरतिया जान मार लागेला’ (Bhojpuri Song Suratiya Jaan Maar Lagela) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसको सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी खास आवाज में गाया है. गाने के वीडियो में माही ने अपनी कातिलाना अदाएं दर्शकों को दिखाई है, जिससे उन्होंने लोगों को दीवाना बना दिया है. इसमें वो प्लोरल प्रिंटेड साड़ी में खूब जंच रही हैं. वो अपने ऑनस्क्रीन पति की जमकर तारीफ कर रही हैं. वो सहेलियों से कह रही हैं कि क्या बड़ाई करें अपने पति की. इसमें उनके एक्सप्रेशंस और अदाएं तो कातिलाना है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम होगी. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस (Mahi Shrivastava Video Song) गाने के वीडियो में अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं, जो कि काबिल-ए-तारीफ है. वो अपनी खूबसूरती और एक्सप्रेशंस से तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. उनके वीडियो को महज कुछ ही देर में 23 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और डेढ़ हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और सिंगर आरोही भारद्वाज हैं. लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं.
बता दे कि हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं. वो दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं. इस फिल्म में माही के अलावा संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप और विनोद मिश्रा हैं. ‘पंख’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, Bhojpuri songs
प्रथम प्रकाशित : जून 05, 2022, 10:11 AM IST
[ad_2]
Source link