Home Entertainment Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode: क्या अंगूरी के सिर से उतरेगा माडर्न बनने का भूत ?

Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode: क्या अंगूरी के सिर से उतरेगा माडर्न बनने का भूत ?

0
Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode: क्या अंगूरी के सिर से उतरेगा माडर्न बनने का भूत ?

[ad_1]

Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: ‘भाभी जी घर पर हैं’ ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है.  ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.  भाभी जी घर पर हैं के आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए…

भाबी जी घर पर हैं के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है. अंगूरी और अम्मा जी के मॉडर्न बनने से जिसमें अंगूरी भाभी का मॉडर्न अवतार देख तिवारी और विभूति दोनों ही बेहद परेशान हैं. तिवारी अनीता भाबी से जाकर अंगूरी को मॉडर्न की शिक्षा देना बंद करने की गुजारिश करते हैं . अनु ऐसा करने से साफ मना कर देता है और तिवारी जी वापस चले जाते हैं. 

अंगूरी तैयार होकर हॉल में निकलती है तो तिवारी पूछते हैं कि कहां जा रही हो. अंगूरी कहती हैं  कि मैं अपने दोस्त के साथ जा रही हूं तभी टीका लड़की बनकर घर में आता है और अंगूरी की तारीफ करता है. तिवारी पूछता है कि तुम कौन हो तो अंगूरी कहती है ये मेरी दोस्त है और मैं इसके साथ मंदिर जा रही हूं तो तिवारी चिल्लाता है, इस पर अंगूरी कहती है क्यों मदिंर नहीं जा सकते तो चलो डिस्को चलते हैं. इतना कहकर टीका तिवारी को चिढ़ाते हुए अंगूरी के साथ घर से बाहर निकल जाता है…


आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विभूति और तिवारी मिलकर एक प्लान बाते हैं. विभु तिवारी से कहता है कि सक्सेना जी को हम महिला बनाएंगे और आप उनके साथ आप ऐसा व्यवहार करेंगे जैसे आप उसके साथ रोमांस कर रहे हैं, जिसे देख भाभीजी को जलन होगी और मॉडर्न होने की एक्टिंग वो छोड़ देंगी. जिसके बाद तिवारी गार्डन में सक्सेना से बात करने लगेगा, फ्लर्ट करते हुए. उधर विभूती अंगूरी के पास जाकर उन्हे उकसाने की कोशिश करेगा.

Bhabi Ji Ghar Par Hai 7th February 2022 Episode: ‘भाबी जी घर पर हैं’ में हुई मॉडर्न अंगूरी भाभी की धमाकेदार एंट्री !

Deepika Padukone Gehraiyaan: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका को इस शख्स की वजह से फिल्म के एक सीन में देने पड़े 40 से ज्यादा टेक

 

 

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here