Home Entertainment Baahubali की शिवगामी देवी ग्लैमर के मामले में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर, देखें फोटो

Baahubali की शिवगामी देवी ग्लैमर के मामले में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर, देखें फोटो

0
Baahubali की शिवगामी देवी ग्लैमर के मामले में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर, देखें फोटो

[ad_1]

Ramya Krishnan Latest Photo: बाहुबली (Baahubali) का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. बड़े पर्दे पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हुई थी. देश दुनिया में हर जगह इस फिल्म (Movie) ने जमकर वाहवाही लूटी थी. फिल्म में निभाया गया हर एक किरदार अपने आप में ही बेहद शानदार था. चाहें वो अमरेंद्र बाहुबली हो या फिर कटप्पा हो या शिवगामी देवी (Shivgami Devi). शिवगामी देवी का किरदार फिल्म में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) ने निभाया था. इस किरदार में तो उन्होंने मानों जैसे जान ही डाल दी थी. लेकिन पर्दे पर साड़ी में लिपटी शवगामी देवी रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं.

इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी शानदार फैन फॉलोइंग (Ramya Krishnan Fan Following) देखने को मिलती है.आए दिन सोशल मीडिया पर राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan Photo) अपनी कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रियल लाइफ में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो को देख आपके लिए पहचान पाना मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की गई है उसमें राम्या (Ramya Krishnan) बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.



एक फोटो में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan Photo) शिमरी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.रामा कृष्णन (Ramya Krishnan) के बारे में बात की जाए तो वो बाहुबली फिल्म (Baahubali Movie) के अलावा खलनायक (Khal Nayak), चाहत (Chaahat), शपथ (Shapath), बनारसी बाबू (Banarasi Babu) में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है. उन्होंने क्वीन नाम की वेब सीरीज में काम किया. ये तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक (Jayalalithaa Biopic) थी.

ये भी पढ़ें :- Brahmastra: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की नई तस्वीर में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, एक-दूसरे की आंखों में डूबे आए नजर

ये भी पढ़ें :- Name The Star: पापा की गोद में दिख रही टूटे दांत वाली क्यूट सी बच्ची आज है बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार, पहचाना?

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here