
[ad_1]
भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) अपनी अदायगी के साथ-साथ गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. छोटी उम्र में ही ये म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार बन गए हैं. ऐसे में अब उनका नया वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. गाने के बोल ‘सौतिनिया पीछा परल बिया’ (Sautiniya Picha Padal Biya) है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सौम्या पांडे ने परफॉर्म किया है, जो कि कमाल के डांस मूव्स दिखा रही हैं. उनकी अदाएं और मूव्स देखते ही बन रहे हैं.
अंकुश राजा का गाना (Ankush Raja Bhojpuri Song) ‘सौतिनिया पीछा परल बिया’ (Sautiniya Picha Padal Biya) को शिमारू भोजपुरी गाने के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर दो-दो हसीनाओं के बीच में फंसे हुए हैं. इसमें एक्ट्रेस सौम्या पांडे उनकी पत्नी के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं और अपनी अदाओं का जादू चलाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी सौतिनिया से परेशान हैं. इसकी शिकायत अपने पति यानी कि अंकुश राजा से करती हैं. इस बीच वो जमकर थिरकत हैं और अपनी लचकती कमर से हर किसी से झूमने पर मजबूर कर रही हैं. गाने के वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर इसके आंकड़े इसी तरह से बढ़ते रहे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर रहा है.
गाना ‘सौतिनिया पीछा परल बिया’ (Sautiniya Picha Padal Biya) को अंकुश राजा ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और कंपोजर-म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. जहां वीडियो को अंकुश के साथ सौम्या पर फिल्माया गया है वहीं, इसमें गेस्ट अपीयरेंस सुरभी की है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. शिमारू ने ही गाने को प्रोड्यूस किया है. आपको बता दें कि हाल ही में अंकुश राजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने जानकारी शेयर की कि उनका गाना ‘हमके दुल्हिन बनालs’ को 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी शेयर कर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: अंकुश राजा, भोजपुरी
प्रथम प्रकाशित : 29 दिसंबर, 2022, 07:30 AM IST
[ad_2]
Source link