Home Entertainment Akshay Kumar ला रहे हैं Bachchan Pandey का ट्रेलर, मेकर्स ने लॉन्च किया खतरनाक पोस्टर!

Akshay Kumar ला रहे हैं Bachchan Pandey का ट्रेलर, मेकर्स ने लॉन्च किया खतरनाक पोस्टर!

0
Akshay Kumar ला रहे हैं Bachchan Pandey का ट्रेलर, मेकर्स ने लॉन्च किया खतरनाक पोस्टर!

[ad_1]

कोरोना काल में कई बॉलीवुड स‍ितारों की फिल्‍में या तो पोस्‍टपोन हुईं या फिर ठंडे बस्‍ते में चली गईं, लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस दौरान भी ज‍िस स्‍पीड से फिल्‍मों पर काम क‍िया है, वो देखने लायक है. अब जल्‍द ही अक्षय कुमार ‘बच्‍चन पांडे’ के अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां, अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘बच्‍चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का ट्रेलर र‍िलीज होने वाला है. ये ट्रेलर 18 फरवरी को र‍िलीज होगा. मेकर्स ने ट्रेलर र‍िलीज की डेट बताने के साथ ही इस फिल्‍म का नया पोस्‍टर (Bachchan Pandey New Poster) भी र‍िलीज किया है, ज‍िसमें अक्षय कुमार खतरनाक अंदाज में द‍िख रहे हैं.

पिछले कुछ वर्षों में, अक्षय कुमार के मूवी लुक फैंस के बीच लगातार ट्रेंड बन रहे हैं. ऐसे में न‍िर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्‍म ‘बच्चन पांडे’ के नए पोस्‍टर में भी कुछ ऐसा ही लुक सामने आया है. बच्‍चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी नजर आएंगे.

यह फिल्म 18 मार्च को थिएटर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है, ऐसे में निर्माताओं ने आज एक्शन कॉमेडी से अक्षय का नया लुक रिलीज कर दिया है. साथ ही र‍िलीज से ठीक 1 महीने पहले 18 फरवरी को ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा की है. अक्षय की इस फिल्‍म का ट्रेलर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर क‍िया जाना है.

Akshay Kumar, Bachchan Pandey, Bachchan Pandey history

बच्‍चन पांडे में अक्षय के लुक का नया पोस्‍टर र‍िलीज क‍िया गया है.

‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ फरहाद सामजी के साथ अक्षय कुमार चौथी बार कॉलेबोरेशन करते नजर आने वाले हैं. देखना है, अक्षय का ये तीर क‍ितना सही बैठता है.

Tags: Akshay kumar, Bachchan Pandey

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here