Home Entertainment 9वें दिन ऐसा रहा वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन, तो अजय की फिल्म 16वें दिन भी लहरा रही है परचम

9वें दिन ऐसा रहा वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन, तो अजय की फिल्म 16वें दिन भी लहरा रही है परचम

0
9वें दिन ऐसा रहा वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन, तो अजय की फिल्म 16वें दिन भी लहरा रही है परचम

[ad_1]

दृश्यम 2 बनाम भेड़िया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस क्लैश से अक्सर किसी एक फिल्म को गहरा नुकसान होता है. पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘भेड़िया’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है, जिसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘दृष्यम 2’ से रही. यह फिल्म जब से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रही है.

16वें दिन ऐसा रहा ‘दृष्यम 2’ का कलेक्शन
अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे मंझे हुए सितारों से सजी दृष्यम 2 की रिलीज को 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके जलवे अब तक कायम है. 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन में आज 16वें दिन एक बार फिर उछाल आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ऐसे में इसका कुल कलेक्शन 174.93 करोड़ रुपये हो गया है.

‘भेड़िया’ पर भारी पड़ रही है अजय की फिल्म
वरुण धवन की फिल्म भेड़िया बीते 25 नवंबर को रिलीज हुई थी. हॉरर कॉमेडी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर सकी है और ना आने वाले दिनों में ऐसा आसार दिख रहा है. पहले वीकएंड पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था, हालांकि ‘दृश्यम 2’ की तुलना में फिल्म की कमाई बहुत कम रही है.

9वें दिन भेड़िया की कमाई
वरुण और कृति सेनन स्टारर अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 42.05 करोड़ की कमाई की थी. इस बीच अब फिल्म के नौवें दिन का कलेक्शन भी आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे शनिवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 47.37 का कलेक्शन किया है.

समाचार रीलों

यह भी पढ़ें- An Action Hero Day 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म की धीमी चाल, दूसरे दिन ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here