Home Entertainment 86 साल के धर्मेंद्र ने बताया उन्हें कैसे मिलता है रुहानी सुकून, फैंस बोले-‘मैं भी ये Copy करूंगा’

86 साल के धर्मेंद्र ने बताया उन्हें कैसे मिलता है रुहानी सुकून, फैंस बोले-‘मैं भी ये Copy करूंगा’

0
86 साल के धर्मेंद्र ने बताया उन्हें कैसे मिलता है रुहानी सुकून, फैंस बोले-‘मैं भी ये Copy करूंगा’

[ad_1]

धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के ऐसे दिग्गज कलाकार हैं जो आज भी फैंस को मोटिवेट करते रहते हैं. बॉलीवुड के ही मैंन ने कई शानदार-यादगार फिल्में दी हैं. सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) के पिता  धर्मेंद्र भले ही 86 साल के हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर पुराने दिनों की यादें शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र के फैंस उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं, क्योंकि अक्सर वह अपने पोस्ट से मैसेज भी देते रहते हैं.

धर्मेंद्र अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. मौका मिलते ही उनके साथ समय बिताने निकल पड़ते हैं. बड़े बेटे सनी देओल के साथ काफी टूर करते हैं. धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर पर प्यार भरा मैसेज दिया.

धर्मेंद्र को मिला रूहानी सुकून
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें धर्मेंद्र अपने बेटे बॉबी देओल के साथ ब्लू कलर के लिहाफ में लेटे हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र हैट लगाए हुए हैं और दोनों बाप-बेटे की आंखें बंद है. बॉबी अपने पापा के कंधे पर सिर रखे हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में हरा-भरा पेड़ नजर आ रहा है. इस क्यूट सी फोटो को शेयर कर धर्मेंद्र ने कैप्शन में सिर्फ दो शब्द लिखे जो फैंस के दिल को छू गया. धर्मेद्र ने लिखा ‘रूहानी सकून’.

(फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)

धरम पा पर फैंस ने बरसाया प्यार
इस तस्वीर को देख धरम पाजी के फैंस भावुक हो गए. एक ने लिखा ‘वाह ये मैं भी अपने डैड के साथ कॉपी करूंगा’ तो दूसरे ने लिखा ‘पिता की छत्रछाया में सुकून ही सुकून होता है. आज की पोस्ट बहुत सुंदर है. ये पोस्ट देखकर मेरा दिल खुश हो गया. बहुत ही प्यारी और सुंदर तस्वीर है. आपकी छोटी सी प्रशंसक’. वहीं एक ने लिखा ‘अपने तो अपने होते है’ तो किसी ने लिखा ‘वाकई रूहानी सुकून’.  ढेर सारे लोग पिता-पुत्र की इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं और अपने लिए भी धर्मेंद्र से आशीर्वाद मांग रहे हैं. एक ने लिखा ‘आप सदैव सदाबहार रहें, परिवार के साथ बिताए क्षण अनमोल हैं, रब आपको हमेशा खुश रखें’.

ये भी पढ़िए-बॉबी देओल की Aashram देख मां के मुंह से निकला था ‘हाय-हाय’, बेटे को देख पापा धर्मेंद्र ने कही थी ये बात

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इस पोस्ट से परिवार के लिए अनमोल प्यार के अलावा एक साथ समय बिताने का संदेश दिया है.

टैग: बॉबी देओल, धर्मेंद्र

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here