Home Entertainment 22 Years Of Kahin Pyaar Na Ho Jaaye: सलमान खान-रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ गजब का था संयोग – salman khan rani mukerji and raveena tandon starrer film kahin pyaar na ho jaaye completed 22 years pr – News18 हिंदी

22 Years Of Kahin Pyaar Na Ho Jaaye: सलमान खान-रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ गजब का था संयोग – salman khan rani mukerji and raveena tandon starrer film kahin pyaar na ho jaaye completed 22 years pr – News18 हिंदी

0
22 Years Of Kahin Pyaar Na Ho Jaaye: सलमान खान-रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ गजब का था संयोग – salman khan rani mukerji and raveena tandon starrer film kahin pyaar na ho jaaye completed 22 years pr – News18 हिंदी

[ad_1]

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्मी लाइफ में प्रेम नामक किरदार को ही अधिकतर पर्दे पर जिया है. 17 नवंबर सन 2000 में 22 बरस पहले रिलीज हुई ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ ( Kahin Pyaar Na Ho Jaaye) फिल्म में भी सलमान प्रेम ही बने थे. हिमेश रेशमिया के संगीत से सजी इस फिल्म ने अपनी लागत से दोगुना कमाई करने में सफल हुई थी. मुरलीमोहन राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) , रवीना टंडन (Raveena Tandon) पूजा बत्रा (Pooja Batra), कश्मीरा शाह, जैकी श्रॉफ, मोहनीश बहल, रीमा लागू और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी थे. रोमांस से भरपूर ये फिल्म हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘The Wedding Singer’  रीमेक है. हर फिल्म की तरह ही इसकी मेकिंग के दौरान हुए थे कुछ किस्से. इस फिल्म में भले ही रानी-सलमान लीड रोल में थे लेकिन जैकी दादा के लिए भी बेहद खास है,बताएंगे इसकी वजह.

‘पत्थर के फूल’ फिल्म से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन का सलमान खान से खूब झगड़ा होता था. दरअसल, दोनों ही फिल्मी बैकग्राउंड से आते थे और एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं, कहते हैं कि पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और रवीना के बीच खूब झगड़ा होता था. रवीना टंडन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था ‘1991 में अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान मैं 16 साल की थी और सलमान शायद 23 साल के रहे होंगे. मैं और सलमान नेचर वाइज एक जैसे थे. हम बचपन से एक-दूसरे को जानते थे, क्योंकि मेरे डैड और सलीम अंकल साथ काम करते थे. हमारी लड़ाई तो घर से ही शुरू थी. हम पूरी फिल्म के दौरान लड़ते रहे और सलमान ने तो यहां तक कह दिया था कि वो मेरे साथ काम नहीं करेंगे. लेकिन फिर हमने ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ में साथ काम किया था’.

मुरलीमोहन राव के लिए आसान नहीं थी कास्टिंग
‘कहीं प्यार ना हो जाए’  की कास्टिंग में बड़ी दिक्कत आई थी. मुरलीमोहन राव  जिस-जिस को भी लेकर पूरी फिल्म बनाना चाहते थें उनमें सिर्फ सलमान खान और रानी मुखर्जी का रोल फिक्स था बाकी सारे एक्टर्स दूसरी या तीसरी पसंद थे. मोहनीश बहल वाले रोल के लिए पहले अनिल कपूर को एप्रोच किया गया था. वहीं पूजा बत्रा से पहले सुष्मिता सेन को लिया जाना था, लेकिन सुष्मिता ने इनकार कर दिया तो शिल्पा शेट्टी को ऑफर दिया लेकिन शिल्पा ने भी मना कर दिया तो पूजा ऑफर दिया गया. वहीं इंद्र कुमार वाले रोल के लिए पहले अक्षय कुमार को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. अक्षय के बाद अरबाज खान को एप्रोच किया लेकिन बात नहीं बनी फिर इस रोल के लिए इंद्र कुमार को साइन किया गया. फिल्म में कश्मीरा शाह ने सलमान खान की बहन का रोल प्ले किया है. इस रोल के लिए मेकर्स पहले नीलम कोठारी को लेना चाहते थे. लेकिन नीलम के इनकार के बाद कश्मीरा को मिल गया.

जैकी पर्दे पर बने टाइगर
वहीं जैकी श्रॉफ के साथ एक दिलचस्प वाकया ऐसा है कि इस फिल्म को कभी भूल नहीं पाएंगे. ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ में जैकी श्रॉफ यूं तो सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में थे और उनके किरदार का नाम था टाइगर. असल जिंदगी में जैकी के बेटे का नाम टाइगर श्रॉफ है, है ना अद्भुत संयोग.

टैग: मनोरंजन विशेष, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, सलमान खान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here