[ad_1]
हाइलाइट्स
रणवीर सिंह ने खास वजह से करवाया था न्यूड फोटोशूट.
दीपिका पादुकोण का ‘बेशरम रंग’ के पीछे भी है कारण.
मुंबई। साल 2022 खत्म होने की कगार पर है, मनोरंजन की दुनिया का लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है. इस कड़ी में यदि इस साल के दो सबसे चर्चित चेहरों की बात की जाए तो बॉलीवुड का एक कपल सबसे पहले है. हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. ये पति पत्नी इस साल अपने स्किन शो को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. एक ने जहां न्यूड फोटोशूट करके हंगामा मचाया. वहीं, एक ने खुलकर बिकिनी में अपना रंग दिखाया.
बॉलीवुड की सबसे बड़ी न्यूज की बात की जाए तो सबसे पहले दीपिका पादुकोण का नाम आएगा. इन दिनों दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ (Bhagwa Bikini) हंगामा मचा रही है. हर प्लेटफॉर्म पर बस उनके ‘बेशरम रंग’ की ही चर्चा है. उनसे पहले इसी साल अगस्त में रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट सामने आया था, जिसने सभी को चर्चा का विषय दे दिया था.
फोटो साभार: दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम
क्यों दिखा ‘बेशरम रंग’
लम्बे अर्से बाद दीपिका अपने पहले को स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ के जरिए लौट रही हैं. इस थ्रिलर मूवी में उनका किरदार बोल्ड है. यही कारण है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद चाहते थे कि दीपिका को दर्शकों से अलग अंदाज में मिलवाया जाए. फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ दीपिका के कैरेक्टर को स्थापित करने का एक जरिया है. ‘बेशरम रंग’ में दीपिका का बिकिनी लुक चर्चा का विषय है. वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे विवाद का कहीं ना कहीं फायदा भी हो रहा है और दीपिका सबके बीच हिट हो चुकी हैं.
फोटो साभार: रणवीर सिंह इंस्टाग्राम
रणवीर ने उठाया बोल्ड स्टेप
दीपिका के पति रणवीर सिंह भी हमेशा कुछ ऐसा करने के लिए तैयार रहते हैं, जो लीक से हटकर हो. यही कारण है कि जब एक मैगजीन के लिए उन्हें न्यूड फोटोशूट का ऑफ मिला तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. दरअसल, यह फोटोशूट 1972 के बर्ट रेनोल्ड्स के फोटोशूट को सम्मान देने के लिए किया गया था. कोस्मोपॉलिटिन के इस फोटोशूट में रणवीर के न्यूड अंदाज ने इतना हंगामा मचाया कि उन पर कोर्ट केस तक हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बाय बाय 2022, दीपिका पादुकोने, रणवीर सिंह, ईयर एंडर
प्रथम प्रकाशित : 17 दिसंबर, 2022, 10:24 AM IST
[ad_2]
Source link