Home Entertainment होली के डर से चीखती-चिल्लाती दिखीं दिशा परमार, रंगो से बचती गाड़ी में बैठकर एक्ट्रेस हुईं रवाना

होली के डर से चीखती-चिल्लाती दिखीं दिशा परमार, रंगो से बचती गाड़ी में बैठकर एक्ट्रेस हुईं रवाना

0
होली के डर से चीखती-चिल्लाती दिखीं दिशा परमार, रंगो से बचती गाड़ी में बैठकर एक्ट्रेस हुईं रवाना

[ad_1]

होली पर रंगने को तैयार बैठे हैं टीवी और बॉलीवुड के सितारे. लेकिन इसी बीच दिशा परमार जो है रंगों से बचती नजर आ  रही हैं. उनकी नई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस जब कैमरा के सामने पोज दे रही थीं तो उन्हें लगता है कि कोई उन पर कलर फेकने वाला है. ऐसे में उनके मुंह से चीख निकल जाती है, लेकिन देखने वालों को यह वीडियो खूब पसंद आती है. इस वीडियो में दिशा परमार अपने फैंस से रंग लगाने के लिए इंकार करती नजर आ रही है. और होली की शुभकामना देते हुए भी दिख रही हैं. दिशा परमार इस वीडियो में कहती नजर आ रही है कि- हैप्पी होली, बी सेफ अपने घर पर होली खेलें, बाहर ज्यादा मत जाइए.
 
 इस स्पेशल मैसेज को देने के बाद और मीडिया से गुफ्तगू करने के बाद दिशा गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस बिना मेकअप के भी खूब खूबसूरत लग रही हैं, डेनिम जैकेट और ब्लैक जींस पहने हुए एक्ट्रेस का स्टाइल बेमिसाल लग रहा है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला भी छोड़ रखा है.
 
 
 
 

 
 
इस पोस्ट को Instagram पर देखें

 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

<एक शैली="रंग: #c9c8cd; फ़ॉन्ट-परिवार: एरियल, सेन्स-सेरिफ़; फ़ॉन्ट-आकार: 14px; फ़ॉन्ट-शैली: सामान्य; फ़ॉन्ट-वजन: सामान्य; लाइन-ऊंचाई: 17px; पाठ-सजावट: कोई नहीं;" href="https://www.instagram.com/reel/CbHl4xEFCAJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" लक्ष्य ="_रिक्त" रिले ="नोओपेनर">अक्षता चौधरी (@sonuholic_akshu)

<स्क्रिप्ट स्रोत ="//www.instagram.com/embed.js" एसिंक =""

 
जबसे मीडिया चैनल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है , तभी से वीडियो में नजर आए दिशा परमार के एक्शन और रिएक्शन को देख फैंस धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. कोई उन्हें क्यूटी कहकर बुला रहा है तो किसी यूजर ने लिखा होली से डर नहीं लगता साहब, ना हटने वाले रंगों से लगता है…
 
बीते दिन दिशा परमार ने सफेद और मेहरून रंग की साड़ी में अपनी खुशनुमा तस्वीरें शेयर की थी. सेट पर हो रही होली की रंगत उनके चेहरे पर भी खूब खिलती दिखाई दी थी. इन खुशनुमा तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा परमार ने कैप्शन में लिखा था कि- रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे…
 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here