[ad_1]
कंगना रनौत पर केआरके: बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में केआरके ने एक बार फिर कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कंगना की पार्टी बीजेपी हार गई है.
केआरके ने कंगना रनौत पर कसा तंज
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये बड़े अफसोस की बात है कि कंगना रनौत के राज्य हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 में मैडम की पार्टी बीजेपी हार गई. ये तो भारी इंसल्ट हो गई मैडम जी’. मालूम हो कि कंगना हिमाचल प्रदेश से हैं और वह कई मौकों पर खुलकर भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं.
Ye Bade afsos Ki Baat Hai, Ki #KanganaRanaut madam Ke state #HimachalPradeshElection2022 main Madam Ki Party BJP Haar Gayee. Ye Toh Bhari insult Ho Gayee Madam Ji.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) 8 दिसंबर, 2022
समाचार रीलों
‘आप’ की जीत के बाद केआरके ने किया ये दावा
इससे पहले केआरके ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अब 25 सालों तक बीजेपी दिल्ली के किसी चुनाव में जीत नहीं पाएगी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बीजेपी मुक्त कर दिया.’
आखिरकार @ArvindKejriwal दिल्ली बना दिया है #बी जे पी MUKT. Now #बी जे पी अगले 25 साल तक दिल्ली में कोई चुनाव नहीं जीतेंगे। के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई @AamAadmiParty!
— KRK (@kamaalrkhan) 7 दिसंबर, 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल को दी बधाई
केआरके ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बीजेपी मुक्त कर दिया. अब बीजेपी दिल्ली में अगले 25 सालों तक कोई भी चुनाव नहीं जीत पाएगी. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं’.
अक्षय कुमार पर केआरके ने साधा निशाना
गौरतलब है कि केआरके (KRK) ने हाल ही में बिना नाम लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर कनाडा की नागिरकता को लेकर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये एक्टर हर महीने ये कहता है कि मैं बहुत जल्द विदेशी नागरिकता छोड़कर भारत की राष्ट्रीय नागरिकता हासिल कर रहा हूं, लेकिन वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे. क्योंकि उनको पता है कि जैसे ही केंद्र सरकार बदलेगी, तो उसके बाद वह जेल पहुंच जाएंगे. ईडी उनका ख्याल रखने के लिए तैयार रहेगी’.
यह भी पढ़ें- Kamna Pathak Wedding: शादी करने जा रहीं ‘हप्पू सिंह’ की ‘पत्नी, आज ब्वॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर संग लेंगी सात फेरे
[ad_2]
Source link