Home Entertainment सोनाली सहगल बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट, इस वजह से छिपाया रिलेशनशिप का सच

सोनाली सहगल बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट, इस वजह से छिपाया रिलेशनशिप का सच

0
सोनाली सहगल  बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट, इस वजह से छिपाया रिलेशनशिप का सच

[ad_1]

सोनाली सैगल अफेयर: एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) अभी तक खुद को सिंगल बताती थीं लेकिन सच ये है कि वो अपने रिलेशनशिप की खबरें छिपा रही थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. सिंगल होने का दावा करने वाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ (2015) एक्ट्रेस कुछ सालों से डेटिंग कर रही हैं. अब आप ये जानने के लिए एक्साइटेड होंगे की सैगल के मिस्ट्री मैन कौन हैं. तो बता दें कि सोनाली, होटल बिजनेसमैन आशीष एल सजनानी को डेट कर रही हैं. सोनाली के लव लाइफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं, हालांकि, इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों से उनकी अच्छी जान-पहचान है

लव लाइफ को क्यों छिपाकर रखना चाहती हैं सोनाली?
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लवबर्ड्स के करीबी एक सॉर्स ने बताया, “वो लगभग चार-पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा है क्योंकि दोनों नहीं चाहते कि उनके अफेयर की चर्चा हो. सोनाली ने हमेशा अपनी पर्सनल जिंदगी को निजी रखने की कोशिश की है और वो चाहती हैं कि उनका ध्यान अपने काम पर रहे. वो एक साथ घूमने के बावजूद सोशल मीडिया पर एक ही फ्रेम में रहने से बचने की कोशिश करते हैं. उनके करीबी दोस्तों को भी यही फरमान मिला है.’


दिलचस्प बात ये है कि जय मम्मी दी (2020) की एक्ट्रेस को कभी भी उनको किसी भी को-एक्टर के साथ नहीं जोड़ा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल की सोनाली सहगल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया.

सोनाली वर्क फ्रंट
फिल्मी करियर की बात करें तो सोनाली ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से शुरुआत की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन लव रंजन ने किया था. इसके बाद सोनाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई. एक्ट्रेस ने ‘वेडिंग पुलाव’ में भी अभिनय किया था. सोनाली को हाल ही में सलमान खान के साथ थम्स अप के एड में देखा गया था.

यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee आखिर कब दूसरी बेटी का चेहरा और नाम करेंगी रिवील? एक्ट्रेस ने कही ये इमोशनल बात



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here