Home Entertainment सोनम कपूर को प्रेग्रेंसी में हुई मीठे की क्रेविंग तो पहुंचीं होटल, शेफ के साथ मिलकर बना डाली चॉकलेट Balls

सोनम कपूर को प्रेग्रेंसी में हुई मीठे की क्रेविंग तो पहुंचीं होटल, शेफ के साथ मिलकर बना डाली चॉकलेट Balls

0
सोनम कपूर को प्रेग्रेंसी में हुई मीठे की क्रेविंग तो पहुंचीं होटल, शेफ के साथ मिलकर बना डाली चॉकलेट Balls

[ad_1]

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. इस साल मार्च में उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को सोनम खूब एंजॉय कर रही हैं. कहते हैं प्रेग्रेंसी के दौरान कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है. कुछ ऐसा ही सोनम के साथ भी हो रहा है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर, जिसके जरिए उन्होंने फैंस को बता दिया कि किस चीज को खाने की उनकी इच्छा हो रही है. मीठा खाने की क्रेविंग के बाद सोनम (Sonam Kapoor cravings sweet during pregnancy) लंदन के होटल में पहुंच गईं और फिर शेफ के साथ मिलकर खुद चॉकलेट बॉल्स (Sonam Kapoor makes Chocolate Balls) बना डालीं.

सोमन कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जबसे उन्होंने अपनी प्रेग्रेंसी की अनाउंसमेंट की तब से वह बेबी बंप के साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो (Sonam Kapoor New Video) शेयर किया है, जिसमें वो अपना फेवरेट डेजर्ट लंदन के एक होटल में खुद बनाना सीख रही हैं.

हमेशा डाइट का ख्याल रखने वाली सोनम को प्रेग्नेंसी में मीठे की खूब क्रेविंग हुईं तो उनसे रुका नहीं गया और वह लंदन के एक होटल में अपने शेफ दोस्त के पास जा पहुंचीं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मैं @cedricgrolet गुड्स खा रही हूं. मेरे प्यारे दोस्त ने अपने पेटिसरी में मेरे लिए एक सरप्राइज बुक किया था.’

सोशल मीडिया पर सोनम का ये वीडियो देख लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हमेशा की तरह खूबसूरत’, एक अन्य ने लिखा- ‘प्रेग्रेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है.’ कई फैंस ने उसके पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी और आशीर्वाद वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.

इससे पहले भी सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी से चॉकलेट के डेजर्ट की एक तस्वीर शेयर की थी और साथ ही लिखा था, अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग को ट्रीट कर रही हूं.

टैग: सोनम कपूर



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here