[ad_1]
ओमकारा रीमेक: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से रीमेक फिल्मों का ट्रेंड सेट हो गया है. यहां पर साउथ फिल्मों का रीमेक बनाया जाता है, तो कभी अपनी ही पुरानी सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाकर दर्शकों के सामने परोस दिया जाता है. वहीं , दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री में ऑरिजनल स्टोरी पर फिल्में बन रही हैं, जिसे देशभर में पसंद किया जा रहा है. इस बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ओमकारा (Omkara Remake) के रीमेक का ऐलान किया गया है, जिस पर नेटिजेंस बुरी तरह भड़क गए हैं और बॉलीवुड को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
‘ओमकारा’ के रीमेक का हुआ ऐलान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि ‘ओमकारा’ का ऑफिशियल रीमेक बनाया जाएगा. इसके साथ ही जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी ब्वॉज के सीक्वल का ऐलान किया गया है. इसके लिए प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एरोज और पराग संघवी के साथ हाथ मिलाया है. अब इस ट्वीट पर नेटिजेंस अपनी भड़ास रहे हैं. उनका कहना है कि बॉलीवुड के पास ऑरिजनल कॉन्टेंट नहीं है क्या.
समाचार रीलों
आनंद पंडित ने ‘ओमकारा’ रीमेक + ‘देसी बॉयज’ सीक्वल के लिए इरोज, पराग संघवी से हाथ मिलाया… #AnandPandit से हाथ मिलाता है #इरोज इंटरनेशनल और #परागसंघवी दो फिल्में बनाने के लिए…
⭐️ का रीमेक #ओंकारा
⭐️ का सीक्वल #देसी लड़के pic.twitter.com/GahOI1dxYO
— taran adarsh (@taran_adarsh) 22 दिसंबर, 2022
Kyu pehli baar thik nahi bani thi #ओंकारा???
— Bhavin shanu (@bhavinshanu07) 22 दिसंबर, 2022
Bas sequel and remakes mein hi lage rahenge sab
– जाह्न कʜɪʟᴀᴅɪ (@Jahhhin_Cena) 22 दिसंबर, 2022
बॉलीवुड पर जमकर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, ‘दिक्कत यही है कि बॉलीवुड में ऑरिजनल कॉन्टेंट नहीं है. ये रीमेक और सीक्वल पर टिकी हुई है. कहां गए स्क्रिप्ट राइटर्स. फिर ये बोलते हैं कि फिल्म नहीं चली’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओमकारा का रीमेक? एक काम करो ब्रह्मास्त्र का भी रीमेक बना लो.’ किसी ने लिखा, ‘क्रिएटिविटी तो है नहीं रीमेक बनाकर ऑरिजनल को भी बर्बाद कर दो’. एक अन्य लिखा, ‘बॉलीवुड के पास आइडियाज खत्म हो गए हैं’. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ओमकारा का रीमेक बनाना बड़ी गलती है.
बॉलीवुड पूरी तरह से विचारों से बाहर हो गया है
– बंद (@ वर्मा_30) 22 दिसंबर, 2022
Omkara remake? Ek kaam karo Bramhastra ka bhi remake bana hi do.
— G.ONE (@Invincible1G) 22 दिसंबर, 2022
क्रिएटिविटी तो है ही नहीं। रीमेक बनके ओजी के खिंचाव को बर्बाद कर देता है।
– आर्चर (@poserarcher) 22 दिसंबर, 2022
16 साल पहले रिलीज हुई थी ‘ओमकारा’
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अजय देवगन (Saif Ali Khan) की फिल्म ओमकारा (Omkara) साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वज ने किया था. इसमें विवेक ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, करीना कपूर और बिपाशा बसु जैसे सितारों ने काम किया था. ये एक बेहतरीन फिल्म रही है, जिसमें सैफ का लंगड़ा त्यागी वाला कैरेक्टर काफी चर्चा में रहा. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सुपरहिट साबित हुए थे.
यह भी पढ़ें- ‘मैटर बहुत नाज़ुक स्टेज पर है…’, पढ़ें ‘मनी लॉन्ड्रिंग केस’ पर सुनवाई में जैकलीन के वकील से कोर्ट ने क्या-क्या कहा
[ad_2]
Source link