Home Entertainment सैफ अली खान ने ‘रमजान’ में सारा और इब्राहिम के साथ किया लंच तो हो गए ट्रोल, लोग बोले- ‘रोजा नहीं रखा’

सैफ अली खान ने ‘रमजान’ में सारा और इब्राहिम के साथ किया लंच तो हो गए ट्रोल, लोग बोले- ‘रोजा नहीं रखा’

0
सैफ अली खान ने ‘रमजान’ में सारा और इब्राहिम के साथ किया लंच तो हो गए ट्रोल, लोग बोले- ‘रोजा नहीं रखा’

[ad_1]

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं, एक अच्छे पिता भी हैं जो अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. उन्हें बीते शनिवार को बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. उन्होंने बच्चों के साथ लंच किया था.

सैफ की बच्चों के साथ लंच डेट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर इन फोटोज और वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल. रमजान का महीना होने की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.

लोग सैफ को नाम बदलने की दे रहे सलाह
रमजान के महीने में रोजा नहीं रखने की वजह से एक खास वर्ग उन्हें ट्रोल कर रहा है. वे सैफ और उनके बच्चों को नाम तक चेंज करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘रमजान में लंच.’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘कैसे मुस्लिम हो, जो रमजान में लंच करते हैं.’

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Ramadan, Sara Ali Khan, Ibrahim Ali Khan, Saif Ali Khan Lunch Date, Saif Ali Khan trolled, Ramadan, सैफ अली खान, रमजान, सारा अली खान, सैफ अली खान रमजान

सैफ बच्चों के साथ काफी वक्त बिताते हैं. (Instagram/viralbhayani)

रोजा न रखने की वजह से सैफ को किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर कई लोग रोजा न रखने की वजह से उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक अन्य यूजर लिखता है, ‘रोजे भी तो हैं, तीनों ने नहीं रखा.’ चौथा यूजर लिखता है, ‘रोजा रख लो. मुसलमान के नाम पर कलंक हो कलंक.’

कई नेटिजेंस ने किया सैफ अली खान का सपोर्ट
सैफ अली खान और उनकी फैमिली को कई लोग सपोर्ट करते हुए भी नजर आए. सपोर्ट में खड़े नेटिजेंस ने कहा कि फास्ट रखना है या नहीं, यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है. बता दें कि सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. सैफ की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस करीना के साथ सारा और इब्राहिम के अच्छे रिश्ते हैं.

टैग: सैफ अली खान, सारा अली खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here