
[ad_1]
भारत बनाम इंग्लैंड मैच पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहे टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में आज इंग्लैंड (England) की टीम ने टीम इंडिया को हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हारने के बाद से देश के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में भी दुख का माहौल हो गया है. फिल्मी सितारों (Stars) ने टीम इंडिया की हार पर दुख का इजहार करने के साथ टीम का हौसला बढ़ाया है. आइए जानते हैं कि सितारों ने मैच के बाद क्या कहा.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने ट्विटर पर टीम इंडिया को हौसला देते हुए लिखा कि ‘दिल रखो दोस्तो, आज और हमेशा के लिए.’ इसके साथ अजय देवगन ने टीम के लिए ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर किया है.
दिल रखो दोस्तों।
टीम इंडिया, आज और हमेशा के लिएpic.twitter.com/IioP6bIc3Q
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) 10 नवंबर 2022
समाचार रील
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार माने जाने वाले फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘इंग्लैंड को उसके शानदार खेल के लिए बधाई’. इसके बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए फरहान ने कहा कि ‘ये हार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण जरूर है, लेकिन ये कोई आखिरी दिन नहीं था, स्टोरी का द इंड नहीं हुआ. हम और मजबूत बनेगें.’
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)
इसके साथ एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर टीम इंडिया के लिए लिखा कि ‘आज हम सेमिफाइनल से बाहर हो गए हैं और हम अपना बेस्ट खेल नहीं दिखा पाए, दिल टूट गया है.’ इसके साथ एक्टर ने इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई भी दी.
आज खेले गए बाहर, दुर्भाग्य से हम सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं ला सके, इससे कुछ भी नहीं लेना चाहिए #इंग्लैंड वे आज काफी बेहतर टीम थे, ऐसा ही खेल है। टूर्नामेंट के माध्यम से अच्छा खेला #टीमइंडिया आज दिल टूटना। बधाई हो #टीमइंग्लैंड #T20Iworld Cup2022
— arjun rampal (@rampalarjun) 10 नवंबर 2022
केआरके ने भी किया ट्विट
अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते लाइमलाइट में रहने वाले और खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ‘ब्रिटशर्स का काम ही इंडिया और पाकिस्तान को अलग करना है और एक बार फिर से उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया.’
Britishers Ka Kaam Hi Hai India Aur Pakistan Ko Alag Karna, Aur Ek Baar Firse Unhone Ye Kaam Bakhoobi Kiya Hai. #INDvsENG
— KRK (@kamaalrkhan) 10 नवंबर 2022
[ad_2]
Source link