Home Entertainment सुष्मिता सेन की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस, मणिपुर से वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा ये

सुष्मिता सेन की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस, मणिपुर से वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा ये

0
सुष्मिता सेन की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस, मणिपुर से वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा ये

[ad_1]

सुष्मिता सेन वीडियो: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का बिंदास अंदाज उनके चाहनेवालों ने हमेशा ही पसंद किया है. यही वजह है कि सुष्मिता ने पोस्ट की हुई तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच कई बार वायरल होती दिखाई देती हैं. इसी बीच खूबसूरत एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.

दरअसल, सुष्मिता ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक्ट्रेस अपनी लग्जरी कार में खड़े होकर अपने फैंस पर प्यार लुटा रही हैं.

सुष्मिता की कार पूरी तरह से फैन्स से घिरी नजर आ रही है. इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुष्मिता ने लिखा- ‘आयोजित शो के बाहर हजारों लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. जिन्हें शो के में समायोजित नहीं किया जा सकता था. बहुत से लोग शो खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद रॉबर्ट नोरेम और मैंने फैसला लिया कि हम फैंस को नाराज नहीं करेंगे और एक खुली कार के जरिए चाहने वालों के बीच पहुंचेंगे. फिर क्या था हम बाहर निकले. प्यार प्यार BEGETS!!! #मणिपुर. अगली बार तक के लिए. #duggadugga आई लव यू दोस्तों.’

मणिपुर संगई फेस्टिवल 2022 में शामिल हुईं सुष्मिता

समाचार रीलों

बुधवार को अदाकारा सुष्मिता सेन इंफाल में ‘मणिपुर संगई फेस्टिवल 2022’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने डिजाइनर रॉबर्ट नोरेम के लिए रैंप वॉक भी किया. सुष्मिता सेन ने पारंपरिक मणिपुरी आउटफिट कैरी कर रैंप वॉक कर सभी का दिल जीत लिया. मीडिया से बात करते हुए सुष्मिता ने कहा- ‘मणिपुर हमेशा से ही  प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करता है. चाहे वह खेल से जुड़ा हो या संस्कृति से.’


‘ताली’ में किन्‍नर बनेंगी सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन आखिरी बार ड्रामा-थ्रिलर वेब शो ‘आर्या’ सीजन 2 में अहम भूमिका में दिखाई दी थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘आर्या’ सीजन 2 में अपने अभिनय के लिए सुष्मिता सेन को बेस्ट फीमेल एक्टर का भी अवॉर्ड मिला. इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसमें सुष्मिता किन्‍नर का किरदार अदा करती दिखाई देंगी. ये सीरीज मशहूर ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: शादी के 18 साल बाद माता-पिता बने Apurva Agnihotri और शिल्पा सकलानी, बेटी का वीडियो शेयर कर बताया क्यूट नाम



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here