
[ad_1]
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) साउथ से लेकर बॉलीवुड दर्शकों का दिल भी अपने अभिनय से जीतती हैं. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ (Mishan Impossible) को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ आने वाली हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर (Mishan Impossible Trailer) के बारे में जानकारी दी है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. इसका ट्रेलर 15 मार्च यानी कल रिलीज किया जाएगा.
पर्दे पर साथ दिखाई देंगे तापसी पन्नू- महेश बाबू
जानकारी के अनुससार, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के निर्माताओं (Mishan Impossible Makers) ने इसके प्रमोशन के एक हिस्से के रूप में फिल्म के थिएट्रिकल ट्रेलर का अनावरण करने के लिए ‘मुरारी’ एक्टर से संपर्क किया था. मेकर्स ने अपनी सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में अपडेट किया है. इसका (Mishan Impossible Director) निर्देशन यंग फिल्ममेकर स्वरूप आरएसजे (Swaroop RSJ) ने किया है और मैटिनी एंटरटेनमेंट के द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के जरिए पहली बार तापसी और महेश एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
2019 में तेलुगू फिल्म Game Over में दिखी थीं तापसी
‘मिशन इम्पॉसिबल’ में महेश बाबू और तापसी पन्नू के अलावा हर्ष रोशन (Harsh Roshan), भानु प्रकाशन (Bhanu Prakashan) और जयतीर्थ मोलुगु (Jayateertha Molugu) भी मुख्य भूमिका में हैं. मार्क के रॉबिन ने इसके गानों को म्यूजिक दिया है और इसके जरिए पिंक एक्ट्रेस पूरे दो साल बाद तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. उनकी आखिरी टॉलीवुड फिल्म 2019 की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म (psychological thriller movie) ‘गेम ओवर’ (Game Over) थी.
तापसी- महेश की आने वाली हैं ये फिल्में
तापसी ने ‘Jhummandi Naadam’ ने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे ‘Alien’ और ‘Jana Gana Mana’ की शूटिंग में भी बिजी हैं और ये दोनों ही तमिल में रिलीज की जाएंगी. वहीं महेशा बाबू ‘Sarkaru Vaari Paata’ के शेड्यूल को भी पूरा कर रहे हैं जिसमें वे कीर्ति सुरेश के आने वाले हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: महेश बाबू, तापसी पन्नू, तेलुगु सिनेमा
[ad_2]
Source link