Home Entertainment सुजैन खान ने रूमर्ड BF अर्सलान गोनी के भाई Aly Goni को विश किया बर्थडे, लिखा स्पेशल मैसेज

सुजैन खान ने रूमर्ड BF अर्सलान गोनी के भाई Aly Goni को विश किया बर्थडे, लिखा स्पेशल मैसेज

0
सुजैन खान ने रूमर्ड BF अर्सलान गोनी के भाई Aly Goni को विश किया बर्थडे, लिखा स्पेशल मैसेज

[ad_1]

मुंबईः ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ और सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी और अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के बीच की नजदीकियों के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. अक्सर दोनों को एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते, साथ में हैंगआउट करते और बाहर भी साथ स्पॉट किया जाता है. इस बीच सुजैन खान ने अपने एक पोस्ट से अपने फैंस को खुश कर दिया है. सुजैन ने अर्सलान के भाई, टीवी हार्टथ्रोब अली गोनी (Aly Goni) को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है.

सुजैन खान ने अली गोनी के जन्मदिन के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अली गोनी और अर्सलान गोनी की एक क्यूट थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंनें अली को बर्थडे विश किया है. फोटो में अली ब्लैक और अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अली गोनी के लिए बेहद खास मैसेज भी लिखा है.

अपने पोस्ट में सुजैन लिखती हैं- ‘हैप्पी, हैप्पी बर्थडे अली गोनी. मैं तुम्हारे लिए सुपर ईयर 2022 की कामना करती हूं.’ अर्सलान गोनी और सुजैन खान की डेटिंग की अफवाहें हर बार तब उठती हैं जब दोनों एक साथ देखे जाते हैं या एक-दूसरे के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए पोस्ट पर कमेंट करते हैं.

सुजैन खान, अर्सलान गोनीक

अली गोनी के लिए सुजैन खान का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @suzkr)

सुजैन ने जब कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, तब भी अर्सलान गोनी ने सुजैन खान के लिए बेहद प्यारा मैसेज लिखा था और कई हार्ट इमोजी पोस्ट किए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्सलान ने सुजैन के साथ अपने कथित संबंधों पर भी खुलकर बात की थी और डेटिंग रूमर्स पर भी प्रतिक्रिया दी थी.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा- ‘मुझे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. मुझे इस टॉपिक पर बात करना पसंद नहीं है. मैं इससे जुड़ी न्यूज सुनता रहा हूं. फ्रैंड्स मैसेज करके सवाल करते हैं. अगर दो लोग साथ में हैप्पी हैं, तो इसमें दिक्कत की क्या बात है. सिर्फ इतना ही कहना है. किसी के कोरोना पॉजिटिव आने पर आप मुझसे किस तरह के कमेंट करने की उम्मीद कर रहे हैं? मैं हमेशा उनके लिए दुआएं करता हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’

टैग: एली गोनीक, सुजैन खान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here