Home Entertainment सुजैन खान अर्सलान गोनी को किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड ऋतिक ने किया कमेंट

सुजैन खान अर्सलान गोनी को किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड ऋतिक ने किया कमेंट

0
सुजैन खान अर्सलान गोनी को किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड ऋतिक ने किया कमेंट

[ad_1]

सुजैन खान ने बीएफ अर्सलान गोनी को बर्थडे विश किया: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद सुजैन खान को अर्सलान गोनी से प्यार हुआ. ये कपल अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए जाता है. इतना ही नहीं दोनों अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक भी करते हैं. अब आज अर्सलान गोनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में लेडी लव सुजैन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है.

सुजैन ने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज
सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्सलना के साथ अपनी तस्वीरों की एक क्लिप शेयर करते हुए एक प्यारा मैसेज भी लिखा है. सुजैन ने लिखा, “हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे माय लव… आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं..आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं..मैं जो कुछ भी करती हूं..आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं..यहां से लेकर अंत तक ..और उससे आगे… हम इस जीवन को बनाने जा रहे हैं…’ उन्होंने पोस्ट कई इमोजी और ‘वी गॉट अदर’ और ‘लिमिटलेस’ का इस्तेमाल किया.


समाचार रीलों

एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड को ऋतिक ने किया बर्थडे विश
सुजैन की इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने लिखा, “थैंक यू माय डार्लिंग लव (हग एंड किस इमोजीस).” सुजैन के अभिनेता, पूर्व पति ऋतिक रोशन ने भी कमेंट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni” वहीं एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया “जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni.”

सुजैन और ऋति 2014 में हो गए थे अलग
बता दें कि सुजैन ने पहले एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी. वे 2014 में अलग हो गए  थे. ये दोनों अब अपने बेटों हरेन रोशन और हिरधान रोशन की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं सुजैन और अर्सलान करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऋतिक भी एक्ट्रेस-सिंगर सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: महविश हयात ने Kartik Aaryan के साथ शेयर की वीडियो, पाकिस्तानी एक्ट्रेस फ्रेडी एक्टर से सवाल पूछती आईं नजर



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here