Home Entertainment ‘सिर्फ एक्ट्रेसेस कर रही हैं उम्रदराज रोल्स, हीरो क्यों नहीं?’ बॉलीवुड के भेदभाव पर बोलीं काजोल

‘सिर्फ एक्ट्रेसेस कर रही हैं उम्रदराज रोल्स, हीरो क्यों नहीं?’ बॉलीवुड के भेदभाव पर बोलीं काजोल

0
‘सिर्फ एक्ट्रेसेस कर रही हैं उम्रदराज रोल्स, हीरो क्यों नहीं?’ बॉलीवुड के भेदभाव पर बोलीं काजोल

[ad_1]

युवा अभिनेत्री के साथ रोमांस करने वाले पुरुष अभिनेताओं पर काजोल: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म सलाम वेंकी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म देख लोगों ने शानदार रिस्पॉन्स भी दिया है. फिल्म में काजोल ने एक मां का रोल प्ले किया है. ऐसे में उन्होंने करियर में अपने बदलते किरदार और फिल्म के हीरो को यंग रोल्स मिलने पर खुलकर बात की है.

‘सिर्फ एक्ट्रेसेज ही उम्रदराज रोल्स करती हैं’
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सलाम वेंकी में काजोल ने 24 साल के वेंकी के मां का किरदार निभाया है. वहीं इससे पहले भी उन्होंने कई तरह के रोल्स किए हैं. उनका करियर ग्राफ उम्र के साथ बदलता रहा है. हालांकि, उनके साथ काम करने वाले हीरो यंग एक्ट्रेसेस के साथ उनके लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करते नजर आते हैं, इसपर बात काजोल ने हाल ही नें एक इंटरव्यू में बात की और कहा है, ‘क्यों आज भी इंडस्ट्री के हीरोज की उम्र नहीं बढ़ रहीं, सिर्फ एक्ट्रेसेज ही उम्रदराज रोल्स कर रहीं’.

काजोल ने की पति की तारीफ
काजोल का मानना है कि ‘फिल्म इंडस्ट्री एक बिजनेस है. हर हीरो पर इतना कुछ इंवेस्ट किया जाता है कि फिल्म का हिट होना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है और कहीं ना कहीं हीरो भी नंबर गेम की वजह से फंस गए हैं’. इस बारे में बात करते हुए काजोल ने अपनी पति और एक्टर अजय देवगन की तारीफ की और कहा, ‘अजय ही ऐसे एक्टर हैं जो एक्टिंग के हर जॉनर में सक्सेसफुल हैं’.

बात करें अब काजोल की फिल्म सलाम वेंकी के बारे में तो सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स और पब्लिक ने फिल्म को काफी पसंद किया है. मां-बेटे की इमोशनल कहानी को देख लोगों की आंखें नम हो रही है.

समाचार रीलों

यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here