
[ad_1]
हीरोपंती 2 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है तभी से इसके गानों की झलक देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पहला गाना दफा कर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ सिंहासन पर बैठे, जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं तारा सुतारिया भी अपनी नखरीली अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. हाथ में दारू की बोतल लिए तारा तपाक से पूरी बोतल खत्म कर देती हैं. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और दर्शकों के बीच खूब सुना जा रहा है.
लैला-बबलू के एंटरटेनमेंट का यह डोज दर्शकों को बेहतरीन लग रहा है. टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री इस गाने में खिलकर नजर आ रही है. इस गाने को रिलीज हुए मात्र आधा घंटा ही हुआ है, और इसी बीच यह गाना ट्रेंडिग लिस्ट में शुमार हो चुका है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ का रौब देखने लायक है.
इस गाने में टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द खूब ज़ोंबी नजर आ रहे हैं. और वहीं टाइगर श्रॉफ इन जोंबियों के बीच अपनी हुकूमत चलाते दिख रहे हैं. तारा सुतारिया भी इस गाने में टाइगर श्रॉफ को इस रूप में देख हक्की बक्की रह गई हैं. वही बात कर रहे इन दोनों कलाकारों के लुक की तो टाइगर श्रॉफ हीरोपंती वाला अंदाज़ दिखाते हुए अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए, गले में माला पहने, फर वाली जैकेट पहने दिख रहे हैं. तो वहीं तारा सुतारिया लेवेंडर कलर की ड्रेस में हाथ में दारू की बोतल लिए नजर आ रही हैं.
हिरोपंती 2 के इस नए गाने की खूब तारीफ हो रही है. टाइगर का यह रोल दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा कर रहा है. बता दें हिरोपंती 2 के इस सॉन्ग को ए आर रहमान और हिराल विरादिया ने गाया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स महबूब कोतवाल ने लिखे हैं. एआर रहमान ने इस गाने को गाने के साथ साथ इस का म्यूजिक भी कंपोज किया है.
<एक शीर्षक="व्हाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने झटके ऐसे बाल, देखें उनका ये ग्लैमरस लुक" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-malaika-arora-looks-stunning-in-white-dress-latest-Pictures-will-wins-your-heart-2088849" लक्ष्य ="">व्हाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने झटके ऐसे बाल, देखें उनका ये ग्लैमरस लुक
[ad_2]
Source link