[ad_1]
Urvashi Rautela On Cannes 2022: बॉलीवुड एक्टर उर्वशी रौतेला के लिए साल 2022 काफी खास रहा है. उन्होंने 75वें एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. उर्वशी रौतेला इसे साल का सबसे बड़ा और कीमती पल बताती हैं. अब उन्होंने बताया कि वह साल 2023 में प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर क्या चाहती हैं.
मेरे लिए सबसे खास था कान्स
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, ‘उर्वशी रौतेला ने बताया, ये मेरे लिए बड़ी सफलता थी क्योंकि मैं इडस्ट्री के लोगों से मिली और तीन रेड कार्पेट पर चली. इसके अलावा मैं amFar Cannes Gala का भी हिस्सा थी, जो अपने आप में एक बड़ी बात है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा बस एक ही सपना था, जो मिस इंडिया का खिताब जीतना था. इसके अलावा मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो सब बोनस है’.
प्रोफेशनल्स गोल का कोई अंत नहीं
साल 2023 को लेकर आपके क्या गोल्स हैं और क्या उम्मीद करती हैं? इसके जवाब में उर्वशी रौतेला ने बताया कि मैं केवल अपने परिवार और दोस्तों के लिए अच्छा स्वास्थ्य चाहती हूं, लेकिन जब प्रोफेशनल्स गोल्स की बात आती है, तो इसका कोई अंत नहीं है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा हासिल करना चाहता है. हम इंसान के रूप में बहुत लालची हैं. इसलिए हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि हम अपनी लाइफ से आखिर क्या क्या चाहते हैं जिसे पाने पर संतुष्ट और शांत महसूस करें. हम पूरी लाइफ चीजों के पीछे नहीं भाग सकते हैं. मैं साल 2023 में शांतिपूर्ण और अच्छा जीवन चाहती हूं.
साल 2023 में बहुत बिजी रहेंगी उर्वशी
उर्वशी रौतेला के लिए साल 2023 बहुत कमाल का होने वाला है. वह फिल्म Waltair Veeerayya से टॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. ‘पुष्पा’ के मेकर्स इस फिल्म को बना रहे हैं और इसमें सुपरस्टार चिरंजीवी लीड रोल में नजर आएंगे. उर्वशी ने बताया कि वह ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके को-स्टार रणदीप हुड्डा होंगे. इसके अलावा उनका एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. ‘ब्लैक रोज’ और Thiruttu Payale 2 का हिंदी रीमेक भी उर्वशी रौतेला के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-सलमान खान और धर्मेंद्र बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ करेंगे नए साल की शुरुआत
[ad_2]
Source link