Home Entertainment साल के अंत में राकेश मिश्रा का रोमांटिक गाना रिलीज, बेडरूम में फिल्माए गए वीडियो ने बटोरे रिकॉर्डतोड़ व्यूज

साल के अंत में राकेश मिश्रा का रोमांटिक गाना रिलीज, बेडरूम में फिल्माए गए वीडियो ने बटोरे रिकॉर्डतोड़ व्यूज

0
साल के अंत में राकेश मिश्रा का रोमांटिक गाना रिलीज, बेडरूम में फिल्माए गए वीडियो ने बटोरे रिकॉर्डतोड़ व्यूज

[ad_1]

#Video| राजा जी मुआईये देबS का | #Rakesh Mishra | Raja ji Mauaiye Deba Ka | #Bhojpuri Gaana: ‘राजा तनी जाई ना बहरिया’ फेम लोकगायक और अभिनेता राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का साल 2022 के अंतिम पड़ाव पर एक और धमाकेदार गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ रिलीज हो गया है. दिसंबर की सर्दी में राकेश का यह गाना गर्मी पैदा करने वाला है. यही वजह है कि आज रिलीज के साथ ही इस गाने को पलक झपकते लाखों व्यूज मिल गए और गाना तेजी से वायरल होने लगा है. राकेश मिश्रा ने इस गाने को रसगर लोकगीत बताया है और कहा कि गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ का जलवा अभी और देखने को मिलने वाला है.

राकेश मिश्रा का यह गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ भोजपुरी के सबसे विश्वसनीय चैनल बनकर ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाला म्यूजिक चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. कुछ ही घंटों में इसे 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्री नाथ झा ने इस गाने को लेकर कहा कि गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ गाने बनाने की सोच इस साल काफी सफल रही. यह गाना भी इस मानदंड पर खड़ा उतरने वाला है. यह एक अलग मिजाज का गाना है, जिसे आज हमने रिलीज किया है और उसे लोगों ने बरबक्स खूब प्यार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी संगीत में लीक से हटकर जो पहचान सारेगामा हम भोजपुरी ने बनाई है, आने वाले वक्त में उस को जारी रखते हुए और बेहतर मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य होगा.
“isDesktop=”true” id=”5138087″ >

भोजपुरी गाने ‘राजा जी मुआईये देबS का’ में राकेश मिश्रा और प्रिया चौधरी (Priya Chaudhry) की सिजलिंग केमेस्ट्री अमेजिंग है. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन यंगस्टर्स की फीलिंग्स को जगाने वाले हैं. इस गाने का लिरिक्स अजीत मंडल का है। म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है और वीडियो डायरेक्टर आर निंजा हैं. वहीं कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान हैं. इससे पहले उनका ‘पिस्टल पे लहंगा’ (Bhojpuri New Song Pistal Pe Lahanga) आया था जो टाइटल की वजह से ट्रोल हुआ था. वैसे तो ये गाना बेहद मनोरंजक है लेकिन टाइटल में लहंगा और पिस्टल के कॉन्बिनेशन पर इसकी आलोचना हुई है. टाइटल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और यही वजह है कि गाना रिलीज के साथ वायरल भी काफी तेजी से हो रहा है.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri singer rakesh mishra

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here