Home Entertainment सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर

सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर

0
सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर

[ad_1]

<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">बॉलीवुड दिग्गज दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. दिलीप कुमार के निधन के बाद से उनकी पत्नी सायरा बानो अकेले पड़ गई हैं. वह ज्यादा बाहर नहीं निकलती हैं. सायरा बानो ज्यादा लोगों से बात नहीं करती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सायरा बानो इंडस्ट्री के लोगों के कॉल का जवाब नहीं दे रही हैं और अपने में ही रह रही हैं. सायरा बानो की उनके फैंस को बहुत चिंता हो रही है. फैन ने सायरा बानों की चिंता में उन्हें एक लेटर लिखा है.

फैन ने लेटर में लिखा- सायरा जी, कैसी हैं आप? आपके लिए मैं मीडिया रिपोर्ट्स अच्छी नहीं देख रहा हूं. वह लिख रहे हैं कि आप डिप्रेस्ड हैं और खुद को अकेले कर लिया है और ना ही कोई फोन उठा रही हैं. इस पर मुझे आपकी बहुत चिंता हो रही है. सायराजी मैं कुछ भी गलत नहीं कहना चाहता हूं मगर आपको जिंदगी की रियलिटी को स्वीकारना होगा. कोई भी अमर नहीं है हर किसी को इस दुनिया को छोड़कर जाना है.

लेटर में उन्होंने लिखा- भगवान ने दिलीप साहब को पूरी लाइफ दी जो खुशियों, सफलता और ग्लोरी से भरी हुई थी. पूरी दुनिया आपसे प्यार करती है और जब आप नाखुश होती हैं तो उन्हें भी दुख होता है. अपने शुभचिंतकों के लिए आइसोलेशन से बाहर आइए और इस दुनिया के साथ अपनी जिंदगी शेयर कीजिए. ये एक शुभ चिंतक की आपसे रिक्वेस्ट है.  जिसने हमेशा आपके किरदारों की तारीफ की है. भगवान ने जो भी जिंदगी आपको दी है वो आपको अपने साथ आस-पास के लोगों के लिए जीनी है.  पूरी दुनिया आपके आस-पास है.

आपको बता दें दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो की तबीयत ठीक नहीं रहती है. कुछ समय पहले तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें: डांस दीवाने जूनियर के पहले गेस्ट होंगे टाइगर श्रॉफ, हीरोपंती 2 का करेंगे प्रमोशन, कंटेस्टेंट के साथ मिलाएंगे ताल से ताल

द कपिल शर्मा शो: घर के काम और ऑफिस से परेशान हुईं मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर पर फूटा गुस्सा!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here