[ad_1]
सामंत के साथ तापसी पन्नू प्रोड्यूस फिल्म: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जोकि इन दिनों श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में तापसी क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) के किरदार में नजर आएंगी. फिलहाल तापसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में शाबाश मिठू के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी खुलासा किया.
पिंकविला (Pinkvilla) के साथ हुई बातचीत में तापसी ने बताया कि वह साउथ क्वीन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ काम करने जा रही है. तापसी ने कहा कि वह एक फिल्म का निर्माण कर रही हैं, जिसमें सामंथा लीड एक्ट्रेस रोल में है. तापसी ने कहा कि, जल्द ही इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट भी होगी.
तापसी ने कहा-‘कुछ ऐसा है जिस पर मैं और सामंथा साथ काम कर रहे हैं. हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन हां यह कंफर्म है कि मैं और सामंथा साथ में एक प्रोजोक्ट पर काम कर रहे हैं. मैं इसे प्रोड्यूस कर रही हूं. इसके अलावा फिल्म में मेरे अनुसार कोई हिस्सा हुआ तो मैं उसे भी कर सकती हूं. लेकिन सामंथा इसमें लीड रोल में है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.’
इसके अलावा ‘वायकॉम 18’ (Viacom 18) स्टूडियो के साथ तापसी ने अपने प्रोडक्शन वेंचर में बनने वाली फिल्म ‘धक धक’ के बारे में भी बात की. इस फिल्म में रत्ना पाठक, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं. तापसी ने कहा कि, धक-धक लेकर भी वह काफी एक्साइटेड हैं. वह कहती हैं- ‘मैं जब धक धक की कॉल शीट, तस्वीरें और लोकेशन की फोटो-वीडियो देखती हूं तो मैं एक छोटे बच्चे की तरह उत्साहित हो जाती हूं.’
बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है. फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी. इसके बाद तापसी ‘ब्लर’ और ‘वो लड़की है कहां’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं खबरों की माने तो शाहरुख खान के ‘डंकी’ में भी तापसी पन्नू नजर आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Dunki: शाहरुख खान की डंकी में ऐसे हुई तापसी पन्नू की कास्टिंग, एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरी सिफारिश करने..
[ad_2]
Source link