Home Entertainment सलमान खान: पता नहीं क्‍यों साउथ की फिल्‍में हमारे यहां चल रही हैं, हमारी उनके यहां क्‍यों नहीं चलीं!

सलमान खान: पता नहीं क्‍यों साउथ की फिल्‍में हमारे यहां चल रही हैं, हमारी उनके यहां क्‍यों नहीं चलीं!

0
सलमान खान: पता नहीं क्‍यों साउथ की फिल्‍में हमारे यहां चल रही हैं, हमारी उनके यहां क्‍यों नहीं चलीं!

[ad_1]

सलमान खान (Salman Khan) सोमवार को ‘आईआईएफए 2022′ (IIFA 2022) का आगाज करने के लिए मीड‍िया से म‍िलते हुए नजर आए. इस मौके पर सलमान ने पेन इंडिया फिल्‍मों के बनने और जल्‍द ही तेलुगू मेगास्‍टार च‍िरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ काम करने को लेकर अपनी बता सामने रखी है. इस दौरान सलमान खान ये भी च‍िंता जताते नजर आए कि उन्‍हें समझ नहीं आ रहा कि साउथ की फिल्‍में हमारे यहां इतना अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं, हमारी फिल्‍में साउथ में क्‍यों नहीं चल रहीं.’ दरअसल अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा’ के ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होने बाद जूनियर एनटीआर (junior NTR), राम चरण (Ram Charan) और न‍िर्देशक एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की ‘आर आर आर’ (RRR Movie) इन दिनों बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऐसे में सलमान खान की च‍िंता सही साबित हो रही है.

सलमान खान जल्‍द ही मेगास्‍टार च‍िरंजीवी के साथ उनकी फिल्‍म ‘गोडफादर’ में स्‍पेशल रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. अपनी इस फिल्‍म पर बात करते हुए सलमान ने कहा, ‘उनके साथ काम करना जबरदस्‍त अनुभव रहा. मैं उन्‍हें बेहद लंबे समय से जानता हूं और वह मेरे दोस्‍त भी हैं. उनका बेटा (राम चरण) भी दोस्‍त है. राम चरण ने आरआरआर में जबरदस्‍त काम किया है. मैं फिल्‍म की समफलता पर उन्‍हें ढेर सारी बधाई देता हूं. मुझे उनपर बहुत गर्व है. मैं बहुत खुश हूं कि वह इतना अच्‍छा कर रहे हैं, लेकिन मैं ये सोच रहा हूं कि हमारी फिल्‍में साउथ में अच्‍छा क्‍यों नहीं कर रही हैं ज‍बकि उनकी फिल्‍में हमारे यहां बहुत बढ़‍िया कर रही हैं.’

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड में ‘हीरोइज्‍म फिल्‍म्‍स’ पर जोर देने की बात कही. सलमान ने कहा, ‘उन्‍होंने (साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री) हमेशा हीरोइज्‍म पर भरोसा किया है और हमने भी. जब हम स‍िनेमाहॉल से बाहर आते हैं तो हीरोइज्‍म चाहते हैं. यहां हम कुछ लोगों को छोड़ दें तो हम हीरोइज्‍म की फिल्‍में नहीं बना रहे हैं. हमें फिर से ऐसी लार्जर-देन-लाइफ फिल्‍मों पर काम करना होगा. मैं तो अभी वैसी ही फिल्‍में कर रहा हूं. हालांकि मुझे लगता है कि अब लोग सोचने लगे हैं कि मैं तो ऐसी ही फिल्‍में करता हूं.’

टैग: राम चरण, आरआरआर मूवी, सलमान खान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here