Home Entertainment शिल्पी राज- राकेश मिश्रा का नया गाना ‘Balaf’ रिलीज, रोमांस से भरपूर है VIDEO; मिले ताबड़तोड़ VIEWS – shilpi raj and rakesh mishra new song balaf release watch video mogi – News18 हिंदी

शिल्पी राज- राकेश मिश्रा का नया गाना ‘Balaf’ रिलीज, रोमांस से भरपूर है VIDEO; मिले ताबड़तोड़ VIEWS – shilpi raj and rakesh mishra new song balaf release watch video mogi – News18 हिंदी

0
शिल्पी राज- राकेश मिश्रा का नया गाना ‘Balaf’ रिलीज, रोमांस से भरपूर है VIDEO; मिले ताबड़तोड़ VIEWS – shilpi raj and rakesh mishra new song balaf release watch video mogi – News18 हिंदी

[ad_1]

#विविचार | बलुफ | #राकेश मिश्रा | #शिल्पी राज | बलाफ | #भोजपुरी घाना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के नए गाने का इंतजार उनके फैंस कई दिनों से कर रहे थे जो कि अब खत्म हुआ है. क्योंकि अब अभिनेता अपना नया धमाकेदार गाना लेकर प्रस्तुत हुए हैं. उनके गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है जो 24 घंटे के भीतर की मिलियन क्लब में शामिल हो गया है. बीते दिन ही राकेश मिश्रा का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘बलफ’ रिलीज हुआ है जो उनके चाहने वालों के बीच खूब सुना और देखा जा रहा है. चूंकि ये रोमांटिक है इसलिए लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और रिलीज के कुछ ही घंटों में ये तेजी से वायरल हो गया.

18 नवंबर को सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इसे राकेश मिश्रा ने भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की मोस्ट ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj New Song) के साथ मिलकर तैयार किया है. इसमें अभिनेत्री एक्ट्रेस राधा पटेल (Radha Patel) के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं और दोनों की कैमिस्ट्री को लोग पसंद कर रहे हैं.
“isDesktop=”true” id=”4922923″ >

गाने के लिए खुले मैदान में एक सेटअप तैयार किया गया था जहां दोनों लीड स्टार के साथ क्लोज सीन फिल्माए गए. वीडियो में राकेश मिश्रा जहां फ्लर्टी मूड में दिखते हैं तो वहीं उनकी को-स्टार राधा सेंसुअस एक्सप्रेशन देते दिखती हैं. उनकी सिजलिंग अदाएं लोगों को इस गाने को बार-बार देखने को मजबूर कर रही हैं लेकिन ये गाना डीसेंट केटेगरी में नहीं आता. इस भोजपुरी सुपर रोमांटिक गाना ‘बलफ’ (Bhojpuri Song) के बोल डी के दीवाना ने लिखे हैं, इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. इस गाने के वीडियो को टीम संजू ने बनाया है. वीडियो को आर निन्जा ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे विकास दुबे ने एडिट किया है. वीडियो को प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान ने कोरियोग्राफ किया है. इसका प्रोडक्शन आकाश मिश्वकर्मा ने किया है.

यह भी पढ़ें: राकेश मिश्रा का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘Kuaare Me Barat’ रिलीज, VIDEO में रूठ गई भोजपुरी स्टार की को-स्टार!

टैग: भोजपुरी, Rakesh Mishra, Rakesh Mishra Bhojpuri Song, राकेश मिश्रा नया गाना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here