Home Entertainment शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन फिल्मी सितारों ने मनाया अर्जेंटीना की जीत का जश्न

शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन फिल्मी सितारों ने मनाया अर्जेंटीना की जीत का जश्न

0
शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन फिल्मी सितारों ने मनाया अर्जेंटीना की जीत का जश्न

[ad_1]

अर्जेंटीना की जीत पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया: रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 (Fifa World Cup  Final 2022) में लियोनेस मेस्सी (Lionel Messi) की टीम ने बाजी मारी ली है. 36 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्जेंटीना (Argentina) फुटबॉल की विश्व चैंपियन बनी है. अर्जेंटीना की खास जीत पर बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने जीत का जश्न मनाया है.

अर्जेंटीना की जीत के जश्न में डूबे ये सेलेब्स

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 को जीतने पर सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना का काफी तारीफ की जा रही है. ऐसे में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अर्जेंटीना की जीत पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. किंग खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- हमने अब तक का शानदार विश्व कप फाइनल जिया है. मुझे एक फाइनल अपनी मां से साथ छोटे से टीवी पर देखना याद है.

अब वही एक्साइटमेंट मेरी मेरे बच्चों के साथ, टैंलेंट, मेहनत और सपनों पर विश्वास दिलाने के लिए मेस्सी आपका बहुत धन्यवाद. शाहरुख के बाद एक्टर रणवीर सिंह ने भी अर्जेंटीना की जीत पर लिखा है कि- मैंने अभी क्या देखा, एक जादू, ऐतिहासिक पल और यादगार पल. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी लिखा है कि- क्या शानदार वर्ल्ड कप फाइनल था, बहुत बहुत मुबारक हो अर्जेंटीना, मेस्सी आप पर हमें गर्व हैं.

समाचार रीलों



इन फिल्मी सितारों ने भी जताई खुशी

अर्जेंटीनी के फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने की खुशी में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस फाइनल को अद्भुत बताते हुए अर्जेंटीना और मेस्सी को बधाई दी है. इसके अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन और सोनू सूद ने भी लियोनेल मेस्सी की टीम को बधाईयां दी हैं. मालूम हो कि इस फाइनल मुकाबले में 3-3 की बराबरी के बाद पैनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल कर अर्जेंटीना ने खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढें- दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर ये साउथ स्टार्स तक, इंडियन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here