Home Entertainment शाहरुख खान का दिल्ली में दिखा जबरदस्त डैशिंग अंदाज, लुक देख एक्टर पर फिदा हुए फैंस

शाहरुख खान का दिल्ली में दिखा जबरदस्त डैशिंग अंदाज, लुक देख एक्टर पर फिदा हुए फैंस

0
शाहरुख खान का दिल्ली में दिखा जबरदस्त डैशिंग अंदाज, लुक देख एक्टर पर फिदा हुए फैंस

[ad_1]

साउथ कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी LG (South-Korean Technology Giant LG) ने आज अपनी 2022 OLED TV लाइनअप की नई रेंज पेश की. इस मौके पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी मौजूद रहे. इस लॉन्चिंग इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान ने एक स्मार्ट ब्लैक टक्सीडो पहने कार्यक्रम में धमाकेदार एंट्री की. नेवी थ्री-पीस सूट और ट्रेंडी शेड्स के साथ शाहरुख हमेशा की तरह डैशिंग और काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. उस पर ऑडियंस का एक्साइटमेंट एक्टर के स्टारडम का एहसास कराने के लिए काफी है.

बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में, शाहरुख खान को एक अदब के साथ भीड़ में सभी का अभिवादन करते हुए मंच पर जाते हुए देखा सकता है. बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘डॉन’ का ‘मैं हूं डॉन’ बज रहा है. लेकिन किसी कार्यक्रम में शाहरुख हों, तो केवल इतना ही काफी नहीं होता, तो शाहरुख ने मंच पर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया. इसी के साथ उनके अलग-अलग मूमेंट की तस्वीरें दिखाई जाती हैं, जिनमें शाहरुख के एक्सप्रेशंस को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया.

‘इंटरनेशनल पर्सनैलिटी फ्रॉम इंडिया’
फैंस शाहरुख खान के इस लुक पर कितने फिदा हैं, ये इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है. यूजर्स ने शाहरुख के लिए बड़े ही सुंदर शब्दों में उनकी तारीफ की है. जैसे एक यूजर ने लिखा, “इंटरनेशनल पर्सनैलिटी फ्रॉम इंडिया”, तो दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह, क्या चार्मिंग पर्सनैलिटी है.” किसी अन्य यूजर ने लिखा, “SRK इज किंग ऑफ बॉलीवुड”. वहीं, बहुत से यूजर्स ने दिल के इमोजी बनाकर वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दिए.

89,990 से 75,00,000 रुपये तक होगी कीमत
वहीं, बात करें LG के नई रेंज की तो इस नई रेंज में कंपनी ने 97 इंच और 42 इंच का OLED TV पेश किया है, जो छोटे कमरे के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, साथ ही गेम खलेने वालों को भी ये पसंद आ सकता है. कंपनी का दावा है कि इस नई रेंज में ग्राहकों को बेहतर वीडियो और ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. नए टीवी की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होकर 75,00,000 रुपये तक होगी. भारत में OLED टीवी बाजार में तेजी आ रही है और अन्य OEM के जल्द ही इस कैटेगरी में शामिल होने की उम्मीद है.

टैग: बॉलीवुड, शाहरुख खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here