Home Entertainment शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन

शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन

0
शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन

[ad_1]

फ्रेडी न्यू टीज़र: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 7 नवंबर को इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक एक खौफनाक डेंटिस्ट के तौर पर दिखे थे. कार्तिक का ऐसा अंदाज़ इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, जिस वजह से फिल्म को लेकर लोगों की बेताबी काफी बढ़ी हुई है. इसी बीच अब इस फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया गया है.

फ्रेडी के नए टीजर को आज यानी 24 नवंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक पहले तो एक लवर और रोमांटिक बॉय की तरह दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ ही पल में फिर उनका एक खौफनाक रुप देखने को मिलता है.

टीजर में क्या दिखा

इस टीजर की शुरुआत होती है खुशी के माहौल से, जहां पर कार्तिक आर्यन अपनी प्रेमिका यानी अभिनेत्री अलाया एफ से शादी करते नजर आ रहे हैं. आगे दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन्स देखने को मिलते हैं, लेकिन फिर टीजर के आखिर तक कार्तिक एक खतरनाक डेंटिस्ट के रुप में आ जाते हैं. अलाया उनके डेंटल चेयर पर नजर आती हैं और वो उनपर अत्याचार करते दिखते हैं. फ्रेडी का ये नया टीजर भी पहले टीजर की तरह काफी थ्रिलिंग है और इससे फिल्म के लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाती है.

समाचार रीलों

लोगों को पसंद आया टीजर

फ्रेडी का ये नया टीजर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे देख कार्तिक के फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने इस टीजर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सच में कार्तिक आर्यन का एक अलग और खतरनाक किरदार, इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती तो मजा आ जाता, देखने के लिए इंतजार कर रही हूं.” एक और यूजर ने लिखा, “इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.”

लोगों के इस रिएक्शन से फिल्म को लेकर उनकी उस्तुकता साफ जाहिर हो रही है. बता दें, कार्तिक की ये फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें-

Randeep Hooda और Ileana D’Cruz की फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का IFFI में होगा ग्रैंड प्रीमियर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here