[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस चांदनी सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महावर’ को लेकर चर्चा में हैं. वो एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनों संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में वो एक तरफ चांदनी सिंह तो दूसरी ओर ऋचा दीक्षित के साथ दिखाई देंगे. ऐसे में अब इस मूवी का नया गाना ‘कांचे रे निदरिया’ (Kaache Re Neendriya) रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) के साथ गाना ‘तितली सा मन भागे’ (Titli Sa Mann Bhaage Bhaage) का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया था.
भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘महावर’ (Mahavar) के गाने ‘कांचे रे निदरिया’ (Kaache Re Neendriya) के वीडियो को शादी की पहली रात वाले फ्रेम में फिल्माया गया है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) नजर आ रही हैं. दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं और चांदनी सिंह नई नवेली दुल्हन के देसी लुक में जलवा बिखेर रही हैं. इस गाने में दोनों स्टार ने भोजपुरिया ठुमका लगाकर दर्शकों का मन मोह रहे हैं.
इसमें चांदनी सिंह रोमांटिक मूड में रितेश पांडे (Ritesh pandey-Chandani Singh) को रिझा रही हैं. पति-पत्नी के रोमांटिक सिचुएशन पर फिल्माया गया यह गाना बहुत ही बेहतरीन है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही मधुर बनाया गया है, जोकि देखने और सुनने में बड़ा अच्छा लग रहा है. इस गाने को गाया है रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने. गीत लिखा है प्रकाश बारूद ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने.
यह भी पढ़ें- दिल को छू जाने वाला है Ritesh Pandey-Richa Dixit का भोजपुरी सॉन्ग ‘तितली सा मन भागे’, देखिए मस्त Video
तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ के निर्माता दीपक शाह हैं. निर्देशक धीरू यादव हैं. पटकथा और संवाद धीर धीरेंद्र ने लिखा है. लेखक कृष्णा झा और तौहीद हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, यादव राज, अजीत मंडल, आशुतोष तिवारी, प्रकाश बारूद हैं. डीओपी सत्य प्रकाश हैं. म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. इस फिल्म के स्टारकास्ट रितेश पांडे, चांदनी सिंह, ऋचा दीक्षित, संजय पांडेय, महेश आचार्य, गौरी शंकर, कल्याणी झा हैं.
यह भी पढ़ें- Women’s Day के मौके पर Akshara Singh ने महिलाओं के लिए लिखी मोटिवेशनल कविता, कहा- ‘बस उड़ना है इस बारी’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, भोजपुरी गाने, रितेश पांडे
[ad_2]
Source link