Home Entertainment शहनाज गिल के लिए ट्विटर पर एक यूजर ने किया ऐसा TWEET, एक्ट्रेस बोलीं- ‘तेरी ऐसी की तैसी’

शहनाज गिल के लिए ट्विटर पर एक यूजर ने किया ऐसा TWEET, एक्ट्रेस बोलीं- ‘तेरी ऐसी की तैसी’

0
शहनाज गिल के लिए ट्विटर पर एक यूजर ने किया ऐसा TWEET, एक्ट्रेस बोलीं- ‘तेरी ऐसी की तैसी’

[ad_1]

‘बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए ट्विटर पर एक ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा. इस दौरान जहां उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया. इस दौरान फैन्स ने उन्हें अपने स्टाइल से इम्प्रेस करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने बड़े शानदार तरीके से जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी. सोशल मीडिया पर शहनाज का यह सेशन चैट वायरल हो चुका है.

फैन्स ने खिंचा एक्ट्रेस का ध्यान

दरअसल, ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान एक फैन ने शहनाज का अटेंशन पाने के लिए लिखा- “20 रुपये पेप्‍सी शहनाज गिल है बहुत…. शहनाज जैसा प्यार करो.” फैन का इस तरह से कमेंट करना शहनाज को कितना अच्छा लगा या बुरा इस बारें कहना बहुत ही मुश्किल हो रहा है क्योंकि एक्ट्रेस ने फैन को जवाब देते हुए शहनाज ने लिखा, ‘तेरी ट्वीट की ऐसी की तैसी’. हालांकि उनके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की हैं. ऐसे में लोग एक्ट्रेस के कमेंट को लेकर कंफ्यूज्ड हो गए हैं.

फैन्स के सवालों के जवाब

इसके अलावा एक फैन ने उनसे गले लगाने की अपील. फैन ने दावा किया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और उसने उसे गले लगाने के लिए कहा. इस पर शहनाज ने जवाब दिया 6 फीट की दूरी बनाए रखें … आपको वेलेंटाइन की जरूरत नहीं है, आपको आइसोलेशनकी जरूरत है . एक्‍ट्रेस ने अपने जवाब में चुटकी ली. एक तीसरे ने उन्हें बाबू बुलाते हुए लिखा- एक जवाब की कीमत तुम क्या जानो शहनाज बाबू. शहनाज इस फैन को रिप्लाई करते हुए लिखती हैं , ‘शहनाज बाबू नहीं, शहनाज बेबी है’. इसी दौरान एक फैन ने उन्हें खाना नहीं खाने की धमकी दी. जिसके जवाब में शहनाज ने लिखा, ‘उपवास हेल्थ के लिए अच्छा है’.

Shahnaaz Gill, Shahnaaz Gill Tweet, Shehnaaz Gill conducted an Ask Me Anything, Shahnaaz Gill Twitter, Sidharth Shukla, Shahnaaz Gill Fans, शहनाज गिल, शहनाज गिल ट्वीट, शहनाज गिल ट्विटर, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल फैन्स Entertainment News, Entertainment News In Hindi,

शहनाज गिल ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान फैन्स सवालों का जवाब दी .. फोटो साभार-ट्विटर

कई यूजर्स के कॉमेंट्स के दिए जवाब दिए

आपको बता दें कि इससे पहले भी शहनाज कई बार अपने फैन्स के साथ ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन कर चुकी हैं. अभी हाल ही के दिनों में शहनाज ने ये सेशन रखा तो एक यूजर ने उनसे मोटिवेशन देने की अपील किया था.

Shahnaaz Gill, Shahnaaz Gill Tweet, Shehnaaz Gill conducted an Ask Me Anything, Shahnaaz Gill Twitter, Sidharth Shukla, Shahnaaz Gill Fans, शहनाज गिल, शहनाज गिल ट्वीट, शहनाज गिल ट्विटर, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल फैन्स Entertainment News, Entertainment News In Hindi,

शहनाज गिल ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान फैन्स सवालों का जवाब दी .. फोटो साभार-ट्विटर

यूजर ने लिखा था – ‘शहनाज प्लीज रिप्लाई, मेरे एक्जाम हैं मोटिवेशन दे दो. कुछ नहीं आता, शायद आपके रिप्लाई के बाद सब आ जाए.  शहनाज ने लिखा- ‘मेरे रिप्लाई से कहीं फेल मत हो जाना. पास होने जितना पढ़ ले। ऑल द बेस्ट। तुम कर सकते हो.‘

टैग: Shehnaaz Gill

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here