Home Entertainment वीडियो: भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह ने दिखाई रंगदारी, राइफल के लिए कहा- ‘मरब गोली कमरिया में’

वीडियो: भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह ने दिखाई रंगदारी, राइफल के लिए कहा- ‘मरब गोली कमरिया में’

0
वीडियो: भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह ने दिखाई रंगदारी, राइफल के लिए कहा- ‘मरब गोली कमरिया में’

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका कोई भी गाना जाता है तो वायरल हो जाता है. फैंस को भी उनके नए-नए म्यूजिक वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो (Samar Singh New video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रंगदारी दिखाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उनका स्वैग यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

समर सिंह ने अपना वीडियो (Samar Singh Video) इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मारब गोली कमरिया में’ (Marab goli Kamariya Me). सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सफेद शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे गाड़ियों की लाइन लगी है, जिसके कलर भी व्हाइट ही हैं. वहीं, एक्टर हाथ में राइफल लिए अपनी रंगदारी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इनके वीडियो को साढ़े सात हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. समर सिंह का गजब का स्वैग देखने के लिए मिल रहा है, जिसे हर कोई खूब पसंद कर रहा है.

खैर, आपको बता दें कि समर सिंह ने जो कैप्शन दिया है कि ‘मारब गोली कमरिया में’ (Samar Singh Song Marab goli kamariya me) वो कोई असली का नहीं है. ये तो उनके गाने का बोल है. जी हां आपने सही सुना. एक्टर का रंगदारी वाला गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे सौम्या पांडे और समर सिंह पर फिल्माया गया था. इस गाने को अंकिता सिंह ने समर के साथ गाया था. वीडियो को 95 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और साढ़े तीन हजार से ज्यादा तो लाइक्स मिले हैं. इस म्यूजिक वीडियो में भी एक्टर सौम्या पांडे (Soumya Pandey) को राइफल की नोक पर नचाया था. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी.

गाना ‘मारब गोली कमरिया में’ के लिरिक्स मुन्नीलाल प्रदुमन ने लिखे हैं. म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. डायरेक्टर अनुज आर मौर्या हैं. प्रोड्यूसर किशन पांडे हैं और कॉन्सेप्ट विनय पांडे सोनू का है. इसके अलावा समर सिंह का ‘दाते से काट लेता’ (Date se kaat leta) और ‘भतार ओठलाली पs जियता’ (Bhatar Othalali Pa jiyata) भी रिलीज किया जा चुका है. इन गानों को भी दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri Videos, समर सिंह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here