Home Entertainment वायरल वीडियो: देसी स्टार समर सिंह थेले में केले बेचते हैं

वायरल वीडियो: देसी स्टार समर सिंह थेले में केले बेचते हैं

0
वायरल वीडियो: देसी स्टार समर सिंह थेले में केले बेचते हैं

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा में देसी स्टार से अपनी पहचान बना चुके एक्टर समर सिंह (Samar Singh) आज भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वो बेहतरीन एक्टर और सिंगर हैं. उनका गानों के साथ-साथ उनकी चर्चा उनके देसी स्टाइल की वजह से भी काफी रहती है. ऐसे में अब एक बार से उन्होंने अपनी इसी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है. एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Samar Singh viral video) हो रहा है, जिसमें उन्हें रेहड़ी पर फल-फ्रूट्स बेचते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनके साथ को- एक्ट्रेस सौम्या पांडे (Soumya Pandey) भी नजर आ रही हैं और वो उनको तंग करते हुए दिख रही हैं.

समर सिंह ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम (Samar Singh Instagram Video) पर शेयर किया है. इसमें उन्हें ठेले पर फल बेचते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, ये मामला कोई रियल का नहीं है बल्कि रील का है, जिसे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो उनके म्यूजिक वीडियो (Samar Singh Music video) की एक छोटी क्लिप है.

इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ठेले पर फल बेच रहे हैं और एक्ट्रेस सौम्या आती हैं केले देखकर लालच दिखाती हैं. वो उसे लेकर जाने लगती हैं तो इस पर एक्टर उन पर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ‘खा गईलू लंगड़ा आम दाम कहिया ले देबू’. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. समर ने भी वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘खा गईलू लंगड़ा आम…’. इनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे महज दो घंटे में पांच हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

अगर समर सिंह और सौम्या पांडे (Samar Singh-Soumya Pandey Songs) के ऑरिजनल वीडियो ‘खा गईलू लंगड़ा आम’ (Bhojpuri Video Kha Gailu Langada Aam) की बात की जाए तो इसे बीते दिन यानी कि 7 जून को समर सिंह के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है और वीडियो सॉन्ग को बीते दिन से अब तक यानी कि खबर लिखे जाने तक दो लाख से भी ज्यादा व्यूज और सात लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने में दोनों स्टार्स के बीच कमाल के डांस मूव्स और केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. इस गाने को समर सिंह के साथ नेहा राज ने गाया है और लिरिक्स अलोक यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर एडिआर आनंद हैं. डायरेक्टर संदीप राज हैं. प्रोजेक्टर का डिजाइन एस के आनंद यादव ने किया है.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri Videos, समर सिंह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here