Home Entertainment वरुण धवन लखनऊ में कर रहे हैं ‘बवाल’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से लीक हुआ उनका जबरदस्त लुक

वरुण धवन लखनऊ में कर रहे हैं ‘बवाल’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से लीक हुआ उनका जबरदस्त लुक

0
वरुण धवन लखनऊ में कर रहे हैं ‘बवाल’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से लीक हुआ उनका जबरदस्त लुक

[ad_1]

निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने हाल ही में एक जबरदस्त कास्टिंग का ऐलान किया था और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित लव स्टोरी ‘बवाल (Bawal)’ के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को उसके लिए फाइनल किया था. ऐसे में यह पहली बार है कि वरुण और जाह्नवी, दोनों को एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा.

इस उत्साह को और ज्यादा बढ़ा रहा है यह फैक्ट कि इस फिल्म को फिल्ममेकर नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहें है. हाल ही में फिल्म के सेट से वरुण धवन की एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसने सबको एक्साइटेड कर दिया है.

Varun Dhawan, Bawal, Varun Dhawan Film Bawal, Janhvi Kapoor, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, बावल, वरुण धवन फिल्म बावल

इस फिल्म को फिल्ममेकर नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहें है.

‘बवाल’ के सेट की इन लीक तस्वीरों में वरुण धवन रॉयल एनफील्ड पर बैठे रिप्पड जीन्स में बेहद डैसिंग लग रहें है. बता दें, फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है और यह तस्वीरें भी लखनऊ की सड़कों पर ली गई है. दिलचस्प बात यह है कि मेगा-कैनवास फिल्म की शूटिंग 3 भारतीय लोकेशन्स और 5 यूरोपीय देशों में की जाएगी, जिसमें पेरिस भी शामिल है.

अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
ऐसे में फिल्म जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के बीच इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री का वादा करती यह फिल्म खूबसूरत विसुअल्स के साथ एक ग्रेट स्टोरी लाइन पेशकस करेगी, जिसके पीछे नितेश तिवारी जैसे शानदार निर्देशक हैं. वहीं, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बावल’ 7 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आएगी.

टैग: साजिद नाडियाडवाला, वरुण धवन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here