[ad_1]
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका रियल से लेकर रील लाइफ तक में देसी स्टाइल देखने के लिए मिलता है. उनके इसी अंदाज के तो फैंस दीवाने हैं. अब इसी कड़ी को बढ़ाते हुए वो दुबई में ‘लुंगी बनियान’ पहुंच गए हैं और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) उन्हें फैशन की सलाह दे रही हैं. दरअसल, ये मामला समर सिंह के म्यूजिक वीडियो (Bhojpuri Video Song) ‘लुंगी बनियान पा’ (Lungi Baniyan Pa) का है, जो दुबई में देसी स्टाइल में फिल्माया गया है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘लुंगी बनियान पा’ (Lungi Baniyan Pa) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने की लोकेशन दुबई की है. जहां पर समर सिंह को लुंगी और बनियान (Samar Singh Desi Style) में दिखाया गया है. उनका ये अंदाज रियल लाइफ में भी खूब देखने के लिए मिलता है, फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद करते हैं. एक्टर का गाना भी देसी शैली में गाया होता है. इस गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा भी दिख रही हैं. जहां समर सिंह को सॉन्ग (Samar Singh Songs) के वीडियो में देसी स्टाइल में देखा जा रहा है वहीं, श्वेता महारा ग्लैमर (Shweta Mahara glamorous look) का तड़का लगा रही हैं. उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से दर्शकों का मन मोह लिया है और अपनी खूबसूरती से फैंस की तो नींद ही हराम कर दी है.
श्वेता को हाई थाई- स्लिट ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को हाई हील्स और खुले बालों के साथ न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. इसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. इनके भोजपुरी गाने के वीडियो को रिलीज हुए महज एक घंटे ही हुए हैं और इसे खबर लिखे जाने तक 20 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- करियर के शुरुआती दौर में इतने दुबले-पतले दिखते थे Khesari lal yadav, फोटो में पहचानना भी हो रहा मुश्किल
भोजपुरी गाना ‘लुंगी बनियान पा’ (Lungi Baniyan Pa) को समर सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की ही आवाज में ये गाना बेहद शानदार है. इनकी आवाज की जादूगरी ने कमाल ही कर दिया है. इसे एक्ट्रेस श्वेता महारा पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. म्यूजिक विवेक सिंह का है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं.
यह भी पढ़ें- जिम में फिटनेस फ्लॉन्ट करती दिखीं Rani chatterjee तो यूजर्स ने पूछा- ‘आप शादी कब करोगी’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, समर सिंह
[ad_2]
Source link