Home Entertainment लता मंगेशकर ने भारत रत्न जीतने पर क्यों नहीं मनाया जश्न? भाई हृदयनाथ ने बताया दिल छू लेने वाला किस्सा

लता मंगेशकर ने भारत रत्न जीतने पर क्यों नहीं मनाया जश्न? भाई हृदयनाथ ने बताया दिल छू लेने वाला किस्सा

0
लता मंगेशकर ने भारत रत्न जीतने पर क्यों नहीं मनाया जश्न? भाई हृदयनाथ ने बताया दिल छू लेने वाला किस्सा

[ad_1]

मुंबईः स्वर कोकिला के नाम से दुनियाभर में मशहूर सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने 06 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर देश की जनता से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की आंखें नम हो गईं. सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं. लता मंगेशकर के निधन के बाद ‘नाम रह जाएगा’ (Naam Reh Jayega) नाम के कार्यक्रम के जरिए लेजेंड्री लता मंगेशकर जी को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया जा रहा है, जिसके ग्रैंड फिनाले में उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर (Hridaynath Mangeshkar) और बहन उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) भी नजर आएंगे.

‘नाम रह जाएगा’ के ग्रैंड फिनाले में उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर, लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़ी खास बातें शेयर करते दिखाई देंगे. लता मंगेशकर के बारे में बात करते हुए उषा मंगेशकर कहती हैं- ‘मीना ताई रिकॉर्डिंग के दौरान लता ताई के साथ रहती थीं. रिकॉर्डिंग के बाद लता ताई हमेशा मीना ताई से उनके विचार पूछतीं. वह गाने को आगे तभी जाने देती थीं, जब मीना ताई से इसे हरी झंडी मिलती थी. वह उन पर बहुत भरोसा करती थीं.’

वहीं हृदयनाथ मंगेशकर ने लता मंगेशकर और उन्हें मिले भारत रत्न से जुड़ा किस्सा शेयर किया और कहा- ‘वह हमेशा से चाहती थीं कि मैं भी एक पुरस्कार जीतूं. जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया तो उन्होंने कोई जश्न नहीं मनाया. लेकिन, जैसे ही मुझे पद्मश्री मिला, उन्होंने इसे एक अवसर की तरह मनाया.’

गायक और संगीतकार जिनका 2022 में निधन हो गया, कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ ​​केके, सिद्धू मूस वाला, बप्पी लाहिड़ी, लता मंगेशकर, ताज़ स्टीरियो नेशन, पंडित शिवकुमार शर्मा, संध्या मुखर्जी, 2022
स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं.

लता मंगेशकर एक अच्छी सिंगर होने के साथ ही एक बेहतरीन इंसान भी थीं. समाज के लिए अक्सर चैरिटी वर्क भी करती थीं. उषा मंगेशकर ने इस पर बात करते हुए कहा- ‘लता दीदी ने समाज के लिए बहुत काम किया, वह भी उन दिनों जब उनके पास ज्यादा काम भी नहीं होता था. उन्होंने पुणे में एशिया का सबसे किफायती और बड़ा अस्पताल बनवाया, जो ऐसे लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.’

टैग: बॉलीवुड नेवस, लता मंगेशकरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here