Home Entertainment राहुल वैद्य संग दिशा परमार को देख पैपराजी ने पूछा मजेदार सवाल, फैंस बोले- Perfect Couple

राहुल वैद्य संग दिशा परमार को देख पैपराजी ने पूछा मजेदार सवाल, फैंस बोले- Perfect Couple

0
राहुल वैद्य संग दिशा परमार को देख पैपराजी ने पूछा मजेदार सवाल, फैंस बोले- Perfect Couple

[ad_1]

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. फैंस इन्हें प्यार से दिशूल (Dishul) के नाम से बुलाते हैं. दिशा हमेशा सिंपल नजर आती हैं और बिना किसी तामझाम के हर तरह के आउटफिट में बहुत प्यारी लगती हैं. लंबी, परफेक्ट फिगर की मालकिन दिशा इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की वजह से चर्चा में हैं. इस जोड़े को एक साथ देख पैपराजी क्लिक करने से नहीं चूके साथ ही दिशा से ऐसा सवाल पूछ लिया कि राहुल भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सके.

दिशा-राहुल संग पैपराजी ने की मस्ती

राहुल वैद्य और दिशा परमार कहीं आउटिंग के लिए निकले हुए थे तो इस खूबसूरत जोड़ी को देख पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया. मैरून कलर के स्वेटशर्ट और पिंक कलर के पैंट के साथ ब्लैक गॉगल्स में दिशा बेहद क्यूट लग रही थीं तो वहीं सिंगर राहुल भी डेनिम जींस और स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक गॉगल्स में नजर आए. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिशा-राहुल संग पैपराजी मस्ती करते नजर आए.

दिशा-राहुल की जोड़ी को फैंस ने 10 में से 10 नंबर दिए

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा दिशा परमार से पैपराजी ने पूछा कि ‘दिशा जी आपने भाई के मोबाइल में ऐसा क्या देख लिया था कि भाई को घर छोड़कर जाना पड़ा..इस पर दिशा कहती हैं..’ओ…वो आप इनको पूछो..बैग लेकर ये गए थे ना’.. इस पर राहुल कहते हैं कि ‘अरे भाई वो मत पूछो..तुम्हे अच्छा नहीं लग रहा है कि मैं ठीक हूं..तो रहने दो’.

इस वीडियो में दिशा परमार और राहुल वैद्य की जोड़ी को देख फैंस ‘किंग-क्वीन’, ‘परफेक्ट कपल 10/10’, ‘क्यूट’ बताते हुए जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़िए-जाह्नवी कपूर ने बर्थडे के ठीक पहले दिखाया कातिलाना अंदाज, She Shells वाली ड्रेस में देख फैंस बोले-बवाल!

बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ में रनर अप रहें राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शो के दौरान ही घर के अंदर प्रपोज किया था. घर से बाहर निकलने के बाद राहुल ने धूमधाम से दिशा से शादी कर ली. इन दोनों के बेबी प्लान के बारे में जानने के लिए फैंस जानना चाहते हैं, कई बार ऐसे सवाल इनसे पूछे भी जा चुके हैं.

टैग: Disha parmar, राहुल वैद्य



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here