
[ad_1]
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है. रानी ने अपने दमखम से बता दिया कि सांवली सूरत और हस्की आवाज के दम पर भी बॉलीवुड में राज किया जा सकता है. रानी एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें निखारने में उनके टैलेंट के अलावा करण जौहर (Karan Johar) का भी बड़ा हाथ है. करण ने रानी के अंदर ऐसा हौंसला पैदा कि एक्ट्रेस साल 2000 में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस (2000 Highest Paid Rani Mukerji) बन गई और करीब 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर डाले.
रानी मुखर्जी जल्द की 44 साल की हो जाएंगी. 21 मार्च को एक्ट्रेस का बर्थडे होता है, आज रानी के नाम का डंका बजता है, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि जब उनकी आवाज बिल्कुल पसंद नहीं की जाती थी. रानी ने जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो उस वक्त माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, प्रीति जिंटा, दिव्या भारती, करिश्मा कपूर, जूही चावला जैसी एक्ट्रेस का बोलबाला था. इनके बीच सांवली सलोनी, हेजल आईज वाली रानी ने एंट्री ली. रानी का लुक तो सिंपल था ही उनकी आवाज भी ऐसी थी कि फिल्म ‘गुलाम’ में रानी के बोले डायलॉग्स को डब करवाना पड़ा था.
रानी मुखर्जी को जब लगा था झटका
फिल्ममेकर को लगा कि हिंदी सिनेदर्शक मीठी आवाज सुनने के आदी हैं, ऐसे में रानी मुखर्जी की हस्की आवाज पसंद नहीं आएगी. हालांकि रानी के लिए बड़ा झटका था, लेकिन न्यूकमर रानी के पास कोई चारा नहीं था. रानी की आवाज और लुक को 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नोटिस किया गया. इस फिल्म में रानी के ग्लैमरस अंदाज ने सबको हैरान कर दिया था.
करण जौहर को पसंद आई थी रानी की आवाज
रानी मुखर्जी को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में कास्टिंग के दौरान करण जौहर ने जब रानी से बात की तो उनकी आवाज कुछ हटकर और काफी अपीलिंग लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने कहा कि ‘मैंने सुना है कि आपकी आवाज गुलाम में डब की गई थी, लेकिन आपकी ओरिजिनल आवाज में क्या दिक्कत है, मुझे तो आपकी आवाज बहुत अच्छी लगी. मैं अपनी फिल्म में आपकी ओरिजिनल आवाज ही रखना चाहता हूं’. कहते हैं कि करण की इन बातों से रानी का आत्मविश्वास लौट आया. रानी बेहद खुश भी हुईं.
रानी की आवाज ही बन गई पहचान
रानी मुखर्जी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘करण जौहर ने मुझे मौका दिया और दर्शकों ने मेरी आवाज को पसंद किया. ‘कुछ कुछ होता है’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. मैं काफी खुश हूं और अगर मैं ये कहूं कि मेरी आवाज ही आज के समय में मेरी पहचान बन गई है तो गलत नहीं होगा’.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: Karan johar, रानी मुखर्जी
[ad_2]
Source link